चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां मामूली कहासुनी के बाद पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। छानबीन के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया और आरोपी की निशानदेही के आधार पर शव को बरामद कर लिया।
पति ने उतारा पत्नी को मौत के घाट
बताया जा रहा है कि छैकुड़ा गांव के महावीर प्रसाद देवली की 24 नवंबर को अपनी पत्नी दमयंती देवी (51) से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। धीरे-धीरे मामला इतना बढ़ा कि पत्नी को पत्थर से वार कर पति ने मौत के घाट उतार दिया और रात को ही शव को गांव से आधा किलोमीटर दूर एक गदेरे में पत्थरों से दबाकर वापस आ गया। जब दूसरे दिन उसका बड़ा बेटा विनय घर पहुंचा तो उसने पिता से मां के बारे में पूछा तो पता चला कि वह बीते दिन से लापता है।
READ MORE: ‘देव भूमि की मूल अस्तित्व बना रहना चाहिए…’, CM धामी का बड़ा बयान, कहा- अब नहीं चलेगी तुष्टिकरण की राजनीति
आरोपी ने कबूला अपना जुर्म
जिसके बाद विनय ने अपने मां को इधर-उधर बहुत ढूंढा लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला। थक हारकर उसने पुलिस चौकी नारायणबगड़ में मां के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। अगले दिन पुलिस दल बल के साथ विनय के घर पहुंची और तहकीकात शुरू की। संदेह के आधार पर पुलिस ने महावीर प्रसाद से सख्ती से पूछताछ कि तो उसने सारा सच उगल दिया और शव को गदेरे से बरामद किया गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

