Karnataka Congress Tussle: कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन की मांग जोर पकड़ चुकी है। डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) की अगुवाई वाले गुट ने ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले का जिक्र करते हुए बेंगलुरु से दिल्ली तक मोर्चा खोल रखा है। शिवकुमार गुट के कई नेता और विधायक दिल्ली में जमें हैं और कांग्रेस नेतृत्व पर फैसले के लिए दबाव बढ़ा दिया है। वहीं सीएम सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah) भी कुर्सी बचाने के लिए अब एक्टिव मोड में आ गए हैं। सीएम सिद्धारमैया ने भी अब लॉबिंग शुरू कर दी है। गुटबाजी के बीच डीके शिवकुमार सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कांग्रेस आलाकमान के दो दिग्गज नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और राष्ट्रीय़ अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) को इशारे-इशारे में सीधा मैसज दिया है।
कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही खींचतान के बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि ‘शब्द की ताकत ही दुनिया की ताकत है और वादा निभाना सबसे बड़ी शक्ति है। शिवकुमार ने तंज कसते हुए कहा- जो मेरे पीछे खड़े हैं, उन्हें कुर्सी की कीमत नहीं पता. किसी भी कुर्सी पर बैठ सकते हैं, लेकिन खड़े ही हैं।
एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, शिवकुमार ने कहा-एक कहावत है कि शब्द की ताकत ही दुनिया की ताकत है, यानी हमारे लिए अपना वादा निभाना दुनिया की सबसे बड़ी शक्तियों में से एक है। चाहे वह जज हों, भारत के राष्ट्रपति हों, मैं, आप या आपके घर का कोई भी व्यक्ति, यही सबसे बड़ी शक्ति है और हमें इसका सम्मान करना चाहिए। इसके बाद शिवकुमार ने ‘कुर्सी’ वाली टिप्पणी की. अपने आस-पास खड़े समर्थकों से बैठने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा, ‘जो लोग मेरे पीछे खड़े हैं, उन्हें कुर्सी की कीमत नहीं पता। उन्हें जो भी कुर्सियां मिलती हैं, उन पर बैठने के बजाय, वे बेवजह खड़े रहते हैं.’ इस पर वहां मौजूद लोग हंस पड़े।

सीएम बदलने की सुगबुगाहट तेज
बता दें कि कांग्रेस में इस समय मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच लीडरशिप को लेकर मतभेद की चर्चा तेज है। शिवकुमार का दावा है कि विधानसभा चुनाव जीतने के बाद ढाई साल के बाद सीएम बदलने का वादा हुआ था, जबकि सिद्धारमैया गुट इस बात को मानने से इनकार करता है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस में 1 दिसंबर तक सत्ता परिवर्तन को लेकर फैसला हो सकता है।
नेतृत्व परिवर्तन पर आया खड़गे का बयान
कर्नाटक में सत्ता के नेतृत्व परिवर्तन पर अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का भी बयान आ गया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि सभी बुलाकर चर्चा करेंगे। उस चर्चा में राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे। सभी से चर्चा के बाद फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम एक टीम हैं. मैं अकेला नहीं हूं। हाईकमान की टीम चर्चा करके निर्णय लेगी।
सीएम सिद्धारमैया ने करीबियों के साथ की मीटिंग
कर्नाटक के ताजा हालात को लेकर सीएम सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री आवास में अपने करीबी नेताओं के साथ बैठक की है। गुरुवार को सीएम हाउस में हुई सिद्धारमैया की बैठक में उनकी सरकार के गृह विभाग के मंत्री जी परमेश्वरा, सतीश जारकीहोली, महादेवप्पा, वेंकटेश के साथ ही विधायक राजन्ना भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

