मोहम्मद करीमुल्लाह/मधुबनी। जिले में एक सड़क हादसे में छात्र की मौत हो गई है। छात्र की मौत के बाद परिजनों ने स्कूल प्रबन्धन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराया। जानकारी के अनुसार में सड़क हादसे में DAV स्कूल के छात्र वन्स प्रसाद गुप्ता की मौत हो गई। स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा परिजनों ने जमकर बवाल काटा। परिजनों और लोगों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ एनएच जाम कर किया प्रदर्शन।
छात्र की मौत हो गयी
उधर हादसे के बाद मौके पर मौजूद स्कूली बस का कंडक्टर बस लेकर फरार हो गया। मामला झंझारपुर थाना के चनौरागंज के पास एनएच 27 का है। घटना दो दिन पूर्व की है। परिजनों ने बताया कि छात्र की कंटेनर से कुचलकर मौत हुई थी। पुलिस ने कंटेनर जब्त किया हालांकि कंटेनर का ड्राइवा और स्टाफ फरार हो गया। परिजनों की माने तो बालक स्कूल जाने के लिए बस की प्रतीक्षा में सड़क किनारे खरा था तभी तेज रफ्तार कंटेनर की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर छात्र की मौत हो गयी।
संवेदनहीन होने का आरोप
परिजनों का आरोप है स्कूल बस चालक हादसा देख बस लेकर वहां से भाग निकला अगर स्कूल बस वाले तुरंत बच्चे को अस्पताल पहुंचाता तो जख्मी छात्र के बचने की संभावना हो सकती थी। साथ ही परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर संवेदनहीन होने का आरोप भी लगाया। स्कूल के छात्र की मौत हुई ऐसे स्थिति में ना तो स्कूल बंद किया और ना ही शोक संवेदना व्यक्त किया गया। लोगों ने बताया स्कूल को केवल पैसे से मतलब रहता है बाकी कोई लेना देना नही है। इतना बड़ा हादसा हो गया, लेकिन स्कूल प्रशासन मामले में हाल तक नहीं पूछा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर एनएच जाम को खाली करवाया।कई घण्टे एनएच जाम रहने से सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

