हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां दो भाईयों को सामने से आ रही एक बाइक से उनकी टक्कर हो गई। जिससे दोनों सड़क पर गिर गए और पीछे से आ रही डंपर ने दोनों भाईयों को कुचल दिया। इस हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 2 अन्य लोग घायल हो गए। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

पासपोर्ट बनाने के लिए निकले थे घर से

यह पूरा मामला कनखल थाना क्षेत्र के जियापोता के पास का है। जहां कटारपुर गांव निवासी दो भाई साकिब (21 वर्षीय) और वासिक (19 वर्षीय) पासपोर्ट बनवाने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान जियापोता गांव के पास सामने से आ रही एक बाइक से उनकी टक्कर हो गई। जिससे दोनो भाई सड़क पर गिए गए और खुद को संभाल पाते कि उससे पहले तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें कुचल दिया। जिससे मौके पर दोनों भाईयों की मौत हो गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

READ MORE: देवभूमि में भालुओं का आतंक, अनिल बलूनी ने केंद्रीय वन मंत्री से मांगी मदद, कहा- फसलों को हुआ भारी नुकसान

छानबीन में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि हादसे में 2 अन्य लोग भी घायल हुए है। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। आरोपी ट्रक और चालक की तलाश के लिए पुलिस की टीम को रवाना कर दिया गया है। आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।