WTC 2025-27 Final Equation: इस वक्त टीम इंडिया अपनी शर्मनाक हार को लेकर चर्चा में है. साउथ अफ्रीका ने उसे गुहावाटी टेस्ट में 408 रनों के बड़े अंतर से मात दी. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में टीम इंडिया की यह रनों के हिसाब से सबसे बड़ी हार है. इस हार के साथ ही उसने सीरीज को 2-0 से गंवा दिया. साउथ अफ्रीका के हाथों 0-2 की करारी हार और ऐतिहासिक क्लीन स्वीप झेलने के बाद टीम इंडिया की WTC 2025-27 फाइनल की राह बेहद कठिन हो गई है. इसी के साथ भारत WTC प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान से भी नीचे, पांचवें स्थान पर खिसक गया है. दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका ने लगातार जीत दर्ज कर अपनी जगह पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर मजबूत कर ली है.

अब सवाल ये है कि क्या WTC 2025-27 फाइनल की रेस से भारत बाहर हो गई है या फिर अभी भी उसके पास खिताबी जंग में जगह बनाना का मौका है? तो जवाब हैं, हां टीम इंडिया के लिए हालात मुश्किल जरूर हैं, लेकिन भारत अभी भी रेस से बाहर नहीं हुआ है. टीम इंडिया को आने वाले 9 टेस्ट में लगभग ‘परफेक्ट’ प्रदर्शन करना होगा, क्योंकि एक गलती भारत को तीसरी बार WTC फाइनल से दूर कर सकती है.

भारत कहां खड़ा है अभी?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों टेस्ट हारने के बाद भारत के पास सिर्फ 48.15% पॉइंट्स बचे हैं. पाकिस्तान उससे आगे 50% पर है. इस WTC साइकल में भारत को कुल 18 टेस्ट खेलने हैं, जिनमें से 9 मैच टीम खेल चुकी है और 9 बाकी हैं.

फाइनल में पहुंचने के लिए क्या चाहिए?

पिछले WTC साइकल के हिसाब से फाइनल में जगह बनाने के लिए 55%-65% पॉइंट्स जरूरी होते हैं. इसका मतलब ये है कि भारत को बाकी 9 टेस्ट में कम से कम 6–7 जीतना ही होगा. अगर टीम इंडिया अगले कुल मैचों में से 3 से ज्यादा मुकाबले हारती है तो वो फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी.कुछ मैच ड्रॉ हों तो भारत का प्रतिशत पॉइंट थोड़ा सुधर सकता है, लेकिन जीतों की संख्या कम नहीं होनी चाहिए.

भारत एक भी सीरीज हारने की स्थिति में नहीं

फाइनल की समीकरण ये साफ-साफ कह रहा है कि गुवाहाटी में मिली हार ने टीम इंडिया की स्थिति और मुश्किल कर दी है. आगे एक भी सीरीज हारते ही भारत का सफर लगभग खत्म हो जाएगा, चाहे घरेलू मैदान पर टीम कितना भी अच्छा खेले. अब भारत के सामने तीन अहम सीरीज हैं. इनमें से उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में 5 टेस्ट खेलना है, न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट उन्हीं की सरजमीं पर जाकर खेलना है. श्रीलंका जाकर भी 2 टेस्ट खलना है. इस तरह उसे कुल 9 मैच खेलना है. इन तीनों में भारत को लगभग अजेय प्रदर्शन करना होगा, जो बेहद मुश्किल है, लेकिन असंभव नहीं.

ICC ने 2019 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की थी. भारत ने शुरुआती दोनों फाइनल (2021 और 2023) में जगह बनाई, लेकिन दोनों बार खिताब नहीं जीत पाया. 2025 में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार चैंपियन बनने का इतिहास रचा. फिलहाल यह चौथा सीजन चल रहा है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H