लखनऊ। राजधानी के चौक क्षेत्र स्थित गोमती नदी में बुधवार छलांग लगाने वाली महिला का शव गुरुवार को एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से बरामद कर लिया गया है। महिला का शव मिलते ही इलाके में सनसनी फ़ैल गई। पुलिस आसपास के लोगों को बुलाकर शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
महिला का शव बरामद किया
राजधानी लखनऊ के पश्चिमी जोन के चौक क्षेत्र स्थित गोमती नदी में करीब 45-50 वर्षीय महिला ने बुधवार को छलांग लगा ली थी। महिला की तलाश में पुलिस ने एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से पूरे दिन खोजबीन करवाया, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी थी। महिला की तलाश के लिए गुरुवार को भी एसडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरों को लेकर पहुंची। एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों ने गुरुवार को महिला का शव नदी से खोज लिया।
READ MORE: कानपुर में महिला आयोग सदस्य के निरीक्षण पर मचा विवाद, पुलिस आयुक्त बोले- गलतफहमी थी, अब सब ठीक
छानबीन में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चल सकेगा। उधर पुलिस शव की पहचान कराने के लिए आसपास में रहने वालों लोगों को बुलाया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।महिला की हुलिया का पंपलेट छपवाकर पुलिस आसपास के जिलों के थानों में भेजने के साथ-साथ प्रमुख बाजारों और चौराहों पर लगाया ताकि महिला के परिजनों को इसकी जानकारी मिल सके।
READ MORE: मौत को मातः तालाब में जा गिरी तेज रफ्तार कार, चंद सेकेंड में पानी में समाई, जानिए फिर चालक की कैसे बची जान…
इंस्पेक्टर चौक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिस किसी शख्स को इसकी जानकारी हो वह तत्काल इन मोबाइल फोन नंबर पर जानकारी दें। महिला शरीर काले रंग की फुल ऊनी टी-शर्ट, चेहरा गोल, नाक-कान औसत व बैंगनी रंग की छींटदार मैक्सी, दोनों हाथों में लाल और हरे रंग की चूड़ियां पहन रखी थी। इन नंबरों पर संपर्क करने की अपील, इंस्पेक्टर चौक का सीयूजी नंबर – 9454403847 व 7839861101
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

