परवेज खान, शिवपुरी। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक बार फिर बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू चार बच्चे पैदा करे। संख्या होगी तो खेल होगा। बागेश्वर बाबा ने कहा कि चार में से दो बच्चे अपने पास रखे। एक देश की सेवा के लिए और एक हिंदू राष्ट्र के लिए दे। धीरेंद्र शास्त्री का यह बयान सुर्खियों में है।
दरअसल, मध्य प्रदेश के शिवपुरी में बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा आयोजित हो रही है। गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने बड़ा बयान दिया हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हिंदुओं को कम से कम चार बच्चे पैदा करना चाहिए। संख्या होगी तो खेल होगा। कुछ पढ़े लिखे हिंदू कहते है न बच्चे न बच्ची जिंदगी कटे अच्छी, बेटा तुम्हारी तो कट जाएगी, आने वाले की क्यों खराब कर रहे हो ?
ये भी पढ़ें: भारत हिंदू राष्ट्र है, इसे सबको स्वीकार करना हैः उमा भारती बोलीं- हिंदू एकता के लिए अंतरजातीय विवाह को प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए, शिवराज और मैंने जो नीति बनाई उसे आगे बढ़ाने की जरूरत
पहले भी दे चुके हैं बयान
उन्होंने आगे कहा कि कम से कम चार बच्चे हिंदू पैदा करें। दो बच्चे अपने लिए रखे। एक बच्चा देश की सेवा के लिए दे और एक हमें हिंदू राष्ट्र के लिए दे। आपको बता दें कि हिंदू राष्ट्र को लेकर धीरेंद्र शास्त्री का यह कोई पहला बयान नहीं है। इससे पहले भी वे बयान दे चुके हैं। एक बार फिर बागेश्वर बाबा का यह बयान चर्चा में है।
ये भी पढ़ें: ‘तीन बच्चे पैदा करें हिंदू, तीसरे की फीस मैं दूंगा’, मंडला में ये क्या बोल गए प्रवीण तोगड़िया ? जनसंख्या और हिंदू राष्ट्र को लेकर कही ये बड़ी बात
तीन बच्चे पैदा करें हिंदू, तीसरे की फीस मैं दूंगा- प्रवीण तोगड़िया
गौरतलब है कि हाल में एमपी के मंडला पहुंचे अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने भी हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने हिंदुओं से अपील करते हुए कहा था कि ‘तीन बच्चे अवश्य पैदा करें। दो बच्चों की शिक्षा आप संभालें, जबकि तीसरे बच्चे की पढ़ाई का पूरा खर्च मैं उठाऊंगा। इससे देश में हिंदू राष्ट्र बनने से कोई रोक नहीं सकेगा।’
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

