हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत द्वारा घुसपैठियों को लेकर दिए गए बयान पर सियासत तेज हो गई है. कंगना ने घुसपैठियों को शरीर में कैंसर की तरह बताया जिस पर कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कंगना के सारे बयान जहरीले होते है.
कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने बीजेपी सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि “कंगना रनौत के सारे बयान बेहद जहरीले हैं. उन्हें राजनीति की तो कोई समझ नहीं है और जिस तरह से वो लगातार हमारे पंजाब के किसानों, हमारी धरती माता के बेटों और हमारे अन्नदाताओं को आतंकवादी कहती हैं. जो उनकी माताओं और बहनों को कह सकती है कि ये सौ-सौ रुपये में धरने पर बैठती है ऐसे बेहुदे लोगों के खिलाफ बयान देने का कोई मतलब नहीं है.”
कंगना रनौत पर किया पलटवार
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जिनके पास राजनीति की तमीज़ न हो जो अपने क्षेत्र में ये कहें कि मैं नहीं आ सकती जब प्राकृतिक आपदा आई हो और वो फिल्म की शूटिंग कर रही हों. ऐसे लोगों के बयानों को कोई महत्व नहीं है. यह भारतीय जनता पार्टी है, जो ऐसे बेहूदे लोगों को ही सांसद बनाती है.
क्या है पूरा मामला ?
बता दें कि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा SIR के विरोध में कहा गया था कि इस प्रक्रिया के बाद एक भयावह और खतरनाक स्थिति उत्पन्न होगी. ममता ने कहा कि एसआईआर के नाम पर एनआरसी लाने की कोशिश की जा रही है. सीएम ममता बनर्जी के इसी बयान पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने पलटवार किया था.
बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर कहा कि ऐसी धमकियों से देश डरने वाला नहीं है. पूरा देश इन घुसपैठियों को हटाना चाहता है जिस तरह से शरीर में कैंसर होता है उसी तरह देश में ये घुसपैठिए होते हैं तो उनको पूरा देश निकालना चाहता है.
गौरतलब है कि, इससे पहले भी कंगना ने अयोध्या राम मंदिर में ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा कि इस समारोह को देखकर पाकिस्तान बौखला गया है. क्योंकि वे दिन-ब-दिन डूब रहे हैं. वे भीख का कटोरा बन गए हैं और हम तीसरी सबसे बड़ी इकॉनमी हैं और जल्द ही पहली सबसे बड़ी इकॉनमी बन जाएंगे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

