देहरादून. पूर्व सीएम हरीश रावत गन्ना किसानों को लेकर सरकार से लगातार मांग कर रहे हैं कि गन्ने का रेट 450 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया जाए, जिसे लेकर पूर्व सीएम ने मौन व्रत किया. मौन व्रत किसानों के समर्पित करते हुए राज्य सरकार को आइना दिखाया.

इसे भी पढ़ें- समस्या, सुनवाई और समाधानः कई जिलों से आए लोगों ने CM धामी को बताई तकलीफ, फिर अधिकारियों को…

पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, किसान बचेगा-तो देश बचेगा!”ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः किसान देवताय”. भगवन हमारे राज्य के किसान परेशान हैं, पहाड़ों के किसान सरकार के नीतिगत कमजोरियों से और जो मैदान का किसान है वह अपने परिश्रम से जो उगा रहा है उसका उचित खरीद मूल्य नहीं मिल रहा है. गन्ना किसान अपना गन्ना, चीनी मिलों में दे रहे हैं, मगर उनका पुराने ही रेट दिए जा रहे हैं. किसान मजबूर है क्या करेगा?

इसे भी पढ़ें- बस इतनी सी बात और… पति ने उतारा पत्नी को मौत के घाट, ऐसी खुली आरोपी की पोल

आगे हरीश रावत ने कहा, उत्तर प्रदेश गन्ने का खरीद मूल्य घोषित कर चुका है, उत्तराखंड न जाने क्यों संकुचा रहा है तो मैंने आज का यह ‘मौन व्रत’ उन किसान भाइयों को समर्पित है जो प्रतीक्षा कर रहे हैं कि राज्य सरकार को सद्बुद्धि आए और ₹450 प्रति कुंतल का खरीद मूल्य घोषित करे.