हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव सोशल मीडिया पर अपनी एक खास अंदाज की वजह से चर्चा में हैं। महापौर अधिकारियों से जिस लहजे में कहकर बात करते हैं, वहीं स्टाइल अब मीमिक्री का शिकार हो गया है। शहर के चर्चित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अक्षय जोशी ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव की बिल्कुल हू-ब-हू मीमिक्री करते हुए एक मजेदार वीडियो बनाया है। 

READ MORE: भोपाल में पेड़ों की कटाई और शिफ्टिंग पर हाईकोर्ट का तंज: ‘आप खुशनसीब हैं कि MP में रहते हैं, दूसरे राज्यों में जाकर देखें  प्रदूषण’

वीडियो में अक्षय जोशी महापौर के लहजे, हाव-भाव वाले अंदाज की नकल करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव अक्सर मीटिंग्स और अधिकारियों से इसी अंदाज में बातचीत करते हुए नजर आते हैं। हालांकि अभी तक महापौर पुष्यमित्र भार्गव या उनके कार्यालय की ओर से इस वायरल वीडियो पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H