बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत और मंत्रिमंडल बंटवारे के बाद बुधवार (26 नवंबर) को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने आवास पर विशेष डिनर बैठक बुलाई. इस बैठक में राज्य के कई बड़े नेताओं ने शिरकत की. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. बैठक में आगे की रणनीति, चुनाव प्रबंधन, और भविष्य की तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम विधानसभा चुनावों की रणनीति को लेकर भी चर्चा की गई. इसके साथ ही शाह ने बंगाल चुनाव को लेकर भी कार्यकर्ताओ को तैयार रहने को कहा.
‘पीएम मोदी के नेतृत्व में जनता का अटूट प्रेम और विश्वास’
सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बिहार के चुनाव में NDA की जीत पूरे भारत की जीत है. बिहार की जीत घुसपैठियों को देश से बाहर करने के हर भारतीय के संकल्प की जीत है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जनता का अटूट प्रेम और विश्वास है. सूत्रों का कहना है कि बैठक में अमित शाह ने कहा कि बिहारवासियों ने पीएम मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी को दिल खोल कर समर्थन दिया. बिहार चुनाव NDA की एकजुटता और शक्ति की जीत है. NDA की 5 पार्टियों ने 5 पांडवों की तरह एक साथ लड़ा.
‘हर कार्यकर्ता को नमन करता हूं…’
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने बताया है सिर्फ़ वादे नहीं डिलीवर करने वाली पीएम मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार ही जनता की पसंद है. इस जीत में JDU के कार्यकर्ताओं के परिश्रम की भी जितना प्रशंसा की जाए वो कम है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने परिश्रम से बिहार चुनाव के नतीजों को ऐतिहासिक कर दिया. हर कार्यकर्ता को नमन करता हूं.
‘आगे बंगाल की लड़ाई के लिए तैयार रहें’
अमित शाह ने कहा कि सभी नेताओं ने कड़ा परिश्रम किया. उन्होंने कहा कि चुनाव में 1 प्रतिशत का योगदान भी बड़ा होता है. लेकिन कोई नेता ये नहीं समझे कि ये जीत उसकी वजह से मिली है. क्योंकि इससे घमंड आता है. उन्होंने कहा कि आपकी जिम्मेदारी चुनाव लड़ाने की नहीं बल्कि “जहां कम वहां हम” की भूमिका में थी. उन्होंने कहा कि आगे बंगाल की लड़ाई के लिए हम सबको तैयार रहना है. शाह ने कहा कि हमेशा कार्यकर्ता मोड़ में रहिए कहीं भी ड्यूटी लगाई जा सकती है.
नेताओं को दिया गया गिफ्ट
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर हुई इस बैठक में यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य, मोहित बेनीवाल, बिहार क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र, प्रदेश संगठन मंत्री भीखू भाई दालसानिया, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, दिलीप जायसवाल और सम्राट चौधरी भी पहुंचे. इनके अलावा विजय सिन्हा, नरोत्तम मिश्रा, सिद्धार्थनाथ सिंह, नित्यानंद राय, शलभ मणि त्रिपाठी, सुब्रत पाठक समेत कई नेता पहुंचे थे. रात्रि भोज में बुलाए गए बीजेपी के सभी नेताओं को मिथिला का प्रसिद्ध मखाना, गया का तिलकुट और मधुबनी पेंटिंग से सजा शॉल भेंट किया गया. इसके साथ ही खाने में लिट्टी चोखा और मखाने की खीर भी परोसी गई.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

