हापुड़. एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. 2 युवक नदी किनारे घाट में अंतिम संस्कार करने के लिए पहुंचे थे. दोनों ने अंतिम संस्कार की सारी तैयारी कर ली थी. ऐन मौके पर एक युवक ने कफन उठा दिया और दोनों की पोल खुल गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है.
इसे भी पढ़ें- शादी, खुशनुमा माहौल और मौत का तांडवः 20 फीट गहरी खाईं में जा समाई बारातियों से भरी कार, 3 की गई जान, 2 गंभीर घायल
बता दें कि पूरा मामला गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट का है. जहां 2 युवक कार से अंतिम संस्कार करने के लिए पहुंचे थे. दोनों ने चिता के लिए लकड़ी भी सजा दी थी. चिता जलाने से पहले वहां मौजूद एक शख्स ने कफन उठाया तो उसके अंदर शव की जगह प्लास्टिक का पुतला निकला. जिसके बाद लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और मामले की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- जमीन खा गई या आसमान निगल गया..! मेडिकल कॉलेज के SNCU वार्ड से नवजात गायब, अस्पताल प्रशासन मौन, जिम्मेदार कब करेंगे कार्रवाई?
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस को शक है कि दोनों किसी आपराधिक साजिश को अंजाम देने के फिराक में होंगे या फिर किसी अपराधी को मरा दिखाकर उसको बचाने की तैयारी की जा रही थी. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा कि आखिर दोनों पुतला का अंतिम संस्कार करने के लिए क्यों गए थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

