IPL 2026 की तैयारियों ने आधिकारिक रूप से रफ्तार पकड़ ली है। जैसे-जैसे दिसंबर में होने वाले मिनी ऑक्शन की तारीख नजदीक आ रही है, फ्रेंचाइज़ियों ने अपने-अपने सबसे महंगे खिलाड़ियों का रिटेंशन फाइनल कर दिया है। इस बार रिटेंशन लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम और बड़े दांव देखने को मिले हैं, जिनसे फैंस के बीच उत्साह और चर्चा का दौर तेज हो गया है।

लखनऊ ने किया IPL इतिहास का सबसे बड़ा दांव—पंत को ₹27 करोड़ में रिटेन

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने इस बार सभी को चौंकाते हुए ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड राशि में रिटेन किया है। यह IPL इतिहास की सबसे महंगी रिटेंशन डील बन गई है। पंत की फिटनेस और फॉर्म को देखते हुए LSG का यह फैसला एक साहसिक दांव माना जा रहा है।

पंजाब ने भी चला बड़ा कार्ड—श्रेयस अय्यर को मिलें ₹26.75 करोड़

रिटेंशन लिस्ट में पंजाब किंग्स (PBKS) ने भी बड़ा कदम उठाते हुए श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर बरकरार रखा है। अय्यर हाल ही में इंजरी से उबरकर लौटे हैं, और PBKS ने उन पर पूरा भरोसा जताया है।

SRH ने क्लासेन पर किया भरोसा, RCB ने कोहली को 21 करोड़ में रिटेन किया

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपनी टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपने आइकॉनिक खिलाड़ी विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये की सैलरी पर स्क्वाड में बनाए रखा है।

IPL 2026: सभी टीमों के सबसे महंगे खिलाड़ी (रिटेंशन लिस्ट)

टीमखिलाड़ीकीमत
LSGऋषभ पंत₹27 करोड़
PBKSश्रेयस अय्यर₹26.75 करोड़
SRHहेनरिक क्लासेन₹23 करोड़
RCBविराट कोहली₹21 करोड़
CSKसंजू सैमसन / ऋतुराज गायकवाड़₹18 करोड़
RRयशस्वी जायसवाल₹18 करोड़
MIजसप्रीत बुमराह₹18 करोड़
DCअक्षर पटेल₹16.50 करोड़
GTजोस बटलर₹15.75 करोड़
KKRरिंकू सिंह₹13 करोड़

सबसे ज़्यादा खर्च करने वाली टीमें—LSG और PBKS सबसे आगे

इस बार लखनऊ और पंजाब ने रिटेंशन में सबसे बड़ी रकम खर्च की है। जहां LSG ने पंत पर 27 करोड़ लगाए, वहीं PBKS ने अय्यर पर 26.75 करोड़ खर्च करते हुए उन्हें अपनी टीम में प्रमुख खिलाड़ी के रूप में चुना।

मिनी ऑक्शन में अब और होगा धमाका

रिटेंशन लिस्ट सामने आने के बाद अब सभी की निगाहें दिसंबर में होने वाले मिनी ऑक्शन पर टिकी हैं, जहां टीमें बचे हुए स्लॉट भरने के लिए जमकर बोली लगाएंगी। कई बड़े विदेशी और भारतीय खिलाड़ी ऑक्शन पूल में रहेंगे, जिससे मुकाबला और रोमांचक होने की उम्मीद है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H