वीरेंद्र कुमार, नालंदा। जिले से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां रिश्वतखोर सरकारी बाबुओं का काला सच आखिरकार जनता के सामने आ ही गया है। करायपरसुराय अंचल के सांध पंचायत में तैनात हल्का कर्मचारी संजय कुमार को निगरानी विभाग ने 4,500 रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।

सूत्रों के मुताबिक, जमीन से जुड़े एक काम के एवज में संजय कुमार खुलेआम घूस मांग रहे थे। पीड़ित ने हिम्मत दिखाते हुए निगरानी विभाग से शिकायत की और फिर रची गई एक फिल्मी अंदाज़ की योजना। जैसे ही आरोपी ने पैसे पकड़े, निगरानी टीम ने बिजली की रफ्तार से कार्रवाई करते हुए उसे मौके पर ही धर दबोचा।

इस कार्रवाई के बाद पूरे करायपरसुराय में हड़कंप मच गया है। सरकारी दफ्तरों में खौफ का माहौल है और आम जनता अब राहत की सांस ले रही है। लोगों का साफ कहना है, अब ऐसे रिश्वतखोरों पर रोज़ कार्रवाई होनी चाहिए। अब सवाल ये है, क्या यही कार्रवाई भ्रष्ट सिस्टम की रीढ़ तोड़ पाएगी? या फिर यह भी एक और फाइल बनकर दब जाएगी?

ये भी पढ़ें- बिहार में दिनदहाड़े 1 करोड़ की लूट, ज्वेलरी शॉप में घुसे 6 नकाबपोश बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, 5 से 6 राउंड की फायरिंग