दरभंगा। अलीनगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की विजयी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर अब सिर्फ एक नवनिर्वाचित विधायक नहीं बल्कि इलाके की नई उम्मीद बन चुकी हैं। जैसे ही परिणाम आए उनके चेहरे की खुशी से ज्यादा उनके शब्दों में जिम्मेदारी साफ झलकने लगी। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा मैं बहुत जिम्मेदार महसूस कर रही हूं। शपथ तो अभी बाकी है लेकिन जनता के भरोसे का बोझ इतना बड़ा है कि काम शुरू करने में देरी की कोई गुंजाइश ही नहीं। मैथिली का यह भाव सिर्फ राजनीतिक बयान नहीं बल्कि उस युवा ऊर्जा और आत्मविश्वास का प्रदर्शन है जिसे अलीनगर के लोगों ने वोटों से चुना है। वे मानती हैं कि जीत भले मिले लेकिन असली परीक्षा अब शुरू होती है जब जनता उम्मीदों के साथ दरवाजा खटखटाएगी।

मेरी विधानसभा मेरा पहला फर्ज

विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे SIR मुद्दे पर मैथिली बेहद संतुलित रहीं। उन्होंने स्पष्ट कहा विपक्ष के बारे में मैं कुछ नहीं कहना चाहती। मेरा काम यह है कि मेरी विधानसभा को कैसे आगे बढ़ाना है उस पर पूरी ताकत से काम करूं। इस बयान ने साफ कर दिया कि वे विवादों की राजनीति से दूर रहकर अपने क्षेत्र पर फोकस करना चाहती हैं। जीत के बाद से ही वे लगातार स्थानीय लोगों से मिल रही हैं समस्याएँ सुन रही हैं और प्राथमिकताओं की सूची तैयार कर रही हैं।

अलीनगर में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद

युवा चेहरा होने के बावजूद मैथिली पर लोगों की उम्मीदें बड़ी हैं। उनके शुरुआती कदमों ने संकेत दिया है कि अलीनगर में अब सिर्फ राजनीति नहीं बल्कि जमीनी काम की एक नई शुरुआत होने वाली है।