नोएडा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में मेदांता हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि यूपी में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बेहतर कदम बढ़ाए है। यूपी को वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज से जोड़ा गया है। आयुष्मान योजना से गरीबों को लाभ मिल रहा है। आज हर जिले में मेडिकल कॉलेज है। स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है।
50 करोड़ लोगों को फ्री स्वास्थय सेवा
सीएम योगी ने कहा कि आज दुनिया काफी आगे बढ़ चुकी है और आज की मांग के अनुरूप हम अपने आपको बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं में पीछे नहीं रख सकते। आज से 8-10 वर्ष पहले एक गरीब के लिए अपना उपचार कराना कठिन कार्य होता था. लेकिन पिछले 6-7 वर्षों में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आज देश के अंदर 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये प्रतिवर्ष स्वास्थ्य की फ्री सेवा उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है।
READ MORE: गाज़ियाबाद में CM योगी ने किया भगवान पार्श्वनाथ जी की मूर्ति स्थापना का शुभारंभ, इस शहर का नाम बदलने का किया ऐलान
सीएम योगी ने आगे कहा कि डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में तेजी से विकास हो रहा है। यूपी के स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से सुधार हुआ है। अब लोगों को इलाज के लिए दर-दर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ता है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन से यूपी स्वास्थ और शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



