भुवनेश्वर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को ओडिशा विधानसभा के पहले विंटर सेशन को संबोधित करेंगी. 25 साल पहले यहां से ही उनका राजनीतिक यात्रा शुरू हुई थी. यह सदन में उनकी ऐतिहासिक वापसी होने वाली है. उन्होंने दो बार रायरंगपुर से MLA के तौर पर प्रतिनिधित्व किए और बाद में BJP-BJD गठबंधन सरकार में मंत्री के तौर पर काम किया था.

यह पहली बार देखने के मिलेगा कि जब कोई मौजूदा राष्ट्रपति ओडिशा विधानसभा को संबोधित करने वाली हैं. स्पीकर सुरमा पाढ़ी ने इस पल को “ऐतिहासिक” बताया और कहा कि सदन को अपने किसी ऐसे व्यक्ति का स्वागत करते हुए गर्व महसूस हो रहा है, जो कभी कैबिनेट मंत्री रह चुके है.

बता दें कि विंटर सेशन आज शुरू हो रहा है और ये 31 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें 29 वर्किंग डे होंगे. 28 नवंबर को मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी 2025-26 के लिए पहला सप्लीमेंट्री बजट पेश करेंगे, जिसके बाद 4 दिसंबर से डिपार्टमेंटल खर्च की मांगों पर चर्चा होगी. राष्ट्रपति के दौरे से पहले, विधानसभा परिसर को नया रूप दिया गया है.

विधानसभा विंटर सेशन शुरुआत में राष्ट्रपति के दौरे के लिए भुवनेश्वर में सिक्योरिटी कड़ी कर दी गई है. प्रेसिडेंट मुर्मू शाम 4:30 बजे से 5:30 बजे तक ओडिशा असेंबली के विंटर सेशन को एड्रेस करेंगी. उनके भाषण के दौरान असेंबली के अंदर यूनियन मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान, गवर्नर हरि बाबू कंभमपति, विपक्ष के नेता नवीन पटनायक और बड़े बड़े नेता मौजूद रहेंगे.

वहीं, आज सुबह भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर गवर्नर डॉ. हरिबाबू कंभमपति और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने प्रेसिडेंट मुर्मू को स्वागत किया है. राष्ट्रपति एयर फोर्स के एक स्पेशल एयरक्राफ्ट से भुवनेश्वर में लैंड हुईं हैं. उनके दोपहर 2:20 बजे पहुंचने का शेड्यूल था. लेकिन तय समय से एक घंटा पहले ही वे यूनियन मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान के साथ भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पहुंच गईं थीं.