Bihar News: बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास को खाली करने का नोटिस मिला है। जारी आदेश के अनुसार राबड़ी देवी को अब हार्डिंग रोड स्थित केंद्रीय पूल का आवास संख्या-39 आवंटित किया गया है। भवन निर्माण विभाग की ओर से दिए गए आवास खाली कराने के नोटिस को लेकर बिहार में अभी भी सियासत जारी है। राजद का कहना है कि वह किसी भी हाल में यह आवास नहीं खाली करने वाले हैं। वहीं, अब इस मामले पर बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन की प्रतिक्रिया सामने आई है।

लालू परिवार की पहचान अराजकता- नितिन नवीन

पटना में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए नितिन नवीन ने कहा कि, अराजकता का विषय हमेशा लालू यादव के परिवार की तरफ से आता रहा है। मेरा कहना है कि यदि उन्हें कोई परेशानी है तो उस संबंध में विभाग को लिखना चाहिए। उसकी एक प्रक्रिया है। उन्हें आग्रह करना चाहिए और उस आग्रह पर सरकार निश्चित तौर पर अपना निर्णय लेगी। इस तरह के अराजकतावादी बयान देने आवश्यक नहीं है हालांकि राजद अपने जिस संस्कार के लिए जानी जाती है, आज उसने अपने उसी संस्कार का परिचय दिया है।

सरकार में बीजेपी की दखल- शक्ति सिंह

वहीं, इस मुद्दे पर राजद नेता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि, किसने सरकारी आवास से मोह रखा है? लेकिन क्या जरूरत आ पड़ी एकाएक मानदंडों को बदलने की? सरकार यदि चाहती है कि बदलाव हो तो उस पर किसी को क्या आपत्ति है? लेकिन किस लिए ये बदलाव किया जा रहा है, उसका खुलासा नहीं किया जा रहा है। जिनके पास ये विभाग है, वे लोग भी चुप हैं।

राजद नेता ने कहा कि, ठीक है कि भाजपा की दखल सरकार में है, वे अपने हिसाब से काम करना चाहते हैं लेकिन उसमें कोई तर्क तो होना चाहिए। यदि कोई पूर्व मुख्यमंत्री सदस्य के तौर पर सरकारी आवास में रह रहा होता है, तो आवास नामित होने के बाद उसे बदला नहीं जाता है, हालांकि हमें इससे कोई आपत्ति नहीं है।

ये भी पढ़ें- बिहार में सत्ता बदलते ही बसपा विधायक पर पॉलिटिकल प्रेशर? पार्टी के आरोप से सियासत गरमाई