रोहित कश्यप, मुंगेली। मुंगेली व्यापार मेला के दूसरे दिन मेहंदी प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसमें कुमारी साक्षी चौहान ने प्रथम, आरती गुप्ता ने द्वितीय एवं रिया कश्यप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में हरलीन कौर, खुशी वलेचा और वर्षा देवांगन ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सदस्य मुकूल तिवारी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि तिवारी ने व्यापार मेले की भव्यता की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिले में क्रिकेट की अपार संभावनाएं है और भविष्य में इन पर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए अपनी अगली यात्रा में विशेष पहल करेंगे। उन्होंने स्टार्स ऑफ टुमारो एवं विशेष रूप से आयोजन समिति के सचिव विनोद यादव के प्रति आभार व्यक्त किया।


रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में जूनियर वर्ग के बच्चों ने छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति पर आधारित मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करके दर्शकों का मन मोह लिया। इस प्रतियोगिता में न्यू जनरेशन पब्लिक स्कूल लोरमी ने प्रथम, सरस्वती ज्ञान मंदिर मुंगेली ने द्वितीय तथा माईण्ड साइन स्कूल मुंगेली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मोनिका ठाकुर, सम्प्रीत कौर और वासु सिंह राजपूत रहे। विजेता टीमों को सम्मान राशि और स्मृति चिन्ह अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए।

मेले के तीसरे दिन दोपहर 2 बजे फूलों की रंगोली प्रतियोगिता, मंच संचालक कौशल प्रतियोगिता तथा रात्रि 8 बजे वरिष्ठ वर्ग का समूह नृत्य देशभक्ति थीम पर आयोजित किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी सतपाल मक्कड़, आशीष कुमार सोनी, अनुराग सिंह और सूरज मंगलानी सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। व्यापार मेले को सफल बनाने में संस्थान के संयोजक रामपाल सिंह तथा उनकी टीम के सभी सदस्य रामशरण यादव, महावीर सिंह, विनोद यादव, धनराज परिहार, दिनेश गोयल, सतपाल मक्कड़, गोखलेश सिंह, विकास जैन, देवेंद्र परिहार, दीपक जैन, रणवीर सिंह, श्रेणिक पारेख सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य निरंतर योगदान दे रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



