अनूप मिश्र, बहराइच. विश्वेश्वरगंज थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित स्विफ्ट कार ने सड़क किनारे खड़े दो बच्चों को ठोकर मार दी. इस हादसे में दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक अधीक्षक प्रवीण कुमार पांडेय की देखरेख में डॉक्टरों की टीम ने बच्चों के सिर में गंभीर को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. डॉक्टर ने बताया कि एक बच्चे के सिर में गंभीर चोट आई है, जिसके सिर में कई टांके लगाए गए हैं, जिसके कारण उसे तत्काल बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया है.
इसे भी पढ़ें : सावधान… गांव में घूम रही मौत! घर के पास खेल रहे बच्चे पर बाघ ने किया हमला, झाड़ियों के पीछे…
घटना गोंडा-बहराइच राजमार्ग के बरई पुरवा सुल्ताना गांव मोड़ पर हुई. घायल बच्चे ओमप्रकाश कपूर के दामाद महेश चंद और बेटी के पुत्र हैं, जो उनके घर मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. वे गुरुवार दोपहर घर लौटने के लिए सड़क किनारे सवारी का इंतजार कर रहे थे, तभी गोंडा की तरफ से आ रही स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर उन्हें टक्कर मार गई. घायल बच्चों में प्रिंस कपूर (5 वर्ष) शिवम कपूर (14 वर्ष) पुत्रगण महेश चंद्र कपूर, निवासी बड़गांव (पुलिस चौकी गोंडा) के रूप में हुई है. पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त स्विफ्ट कार को कब्जे में ले लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



