प्रमोद कुमार/कैमूर। मोहनिया शहर के चांदनी चौक स्थित हनुमान मंदिर के पास मंगलवार की सुबह तभी हलचल मच गई, जब स्थानीय लोगों ने संदेह के आधार पर एक सीएनजी ऑटो को रोक लिया। ऑटो की तलाशी के दौरान बोरियों में भरा संदिग्ध मांस मिलने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को वहीं से हिरासत में ले लिया।

स्थानीय लोगों ने रोका ऑटो, बढ़ा तनाव

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो बेलौडी गांव की दिशा से मोहनिया की ओर आ रहा था। लोगों को उसकी हरकतें संदिग्ध लगीं जिसके बाद वाहन की तलाशी ली गई। बोरियों में भरा मांस देखकर लोगों में नाराजगी और आक्रोश फैल गया। भाजपा नगर अध्यक्ष धीरज तिवारी ने बताया कि यह मांस दशौती में किसी समारोह के लिए ले जाया जा रहा था।

समाजिक संगठनों ने जताई चिंता

राष्ट्रीय सनातन सेवा समिति के नगर महामंत्री विनय सैनी भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि धार्मिक क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियाँ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाती हैं इसलिए प्रशासन को ऐसे मामलों पर सख्त निगरानी रखनी चाहिए।

चालक गिरफ्तार, मांस जांच के लिए भेजा गया

पुलिस ने ऑटो चालक की पहचान रोहतास जिले के विक्रमगंज निवासी अब्दुल मन्नान के रूप में की है। एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि मांस को पशु चिकित्सा विभाग भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय होगा कि मांस किस प्रकार का है और आगे की कानूनी कार्रवाई क्या होगी। मोहनिया थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस पूरे शहर में निगरानी बढ़ा चुकी है ताकि किसी भी तरह की अफवाह या तनाव की स्थिति न बनने पाए। फिलहाल जांच जारी है।