रायपुर. पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने उच्चतम न्यायालय में अयोध्या से संबंधित याचिका में आगामी दिनों में पारित की जाने वाली संभावित निर्णय को दृष्टिगत रखते हुए कानून व्यवस्था को बनाये रखने समस्त रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एवं समस्त जिले के पुलिस अधीक्षक को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश जारी की गई. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, गुप्तवार्ता हिमांशु गुप्ता द्वारा राज्य में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक सतर्कता बरतने हेतु सभी को निर्देशित किया गया.
वीडियो कांफ्रेंस के दौरान सुंदरराज पी. पुलिस उप महानिरीक्षक एवं मयंक श्रीवास्तव सहायक पुलिस महानिरीक्षक भी उपस्थित रहे.