Bihar News: बिहार सरकार में गृह मंत्री बनाए जाने के बाद सम्राट चौधरी पहली बार दिल्ली पहुंचे हैं, जहां आज गुरुवार (27 नवंबर) को उन्होंने देश के गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। दोनों नेताओं के बीच करीब 30 मिनट तक बंद कमरे में मुलाकात हुई। इस दौरान सम्राट चौधरी और अमित शाह के बीच राज्य के विकास और कानून-व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई।

बिहार में कुछ बड़ा होने वाला है!

अमित शाह और सम्राट चौधरी की यह मुलकात राजनीतिक संकेतों की वजह से बेहद अहम मानी जा रही है। सम्राट चौधरी बिहार के गृह विभाग की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं, ऐसे में दोनों गृह मंत्रियों की यह बैठक और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। ऐसा माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान सम्राट चौधरी को केंद्र की ओर से स्पष्ट निर्देश और नई जिम्मेदारियां सौंपी गई होंगी।

क्योंकि चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह सीमांचल में अवैध घुसपैठ समेत कई संवेदनशील और रणनीतिक मुद्दों को लेकर गंभीर रूप अपना चुके हैं। ऐसे में एक यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या इन दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद बिहार में कुछ बड़ा होने वाला है?

बिहार में शुरू है बुलडोजर एक्शन

विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद बिहार की नई सरकार पूरी तरह से एक्शन मोड में है। यूपी की तर्ज पर प्रदेश में ‘बुलडोजर मॉडल’ की शुरुआत हो चुकी है। नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम लगातार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाने का काम कर रही है। वहीं, सम्राट चौधरी के गृहमंत्री बनते ही राज्य में हुआ एनकाउंटर भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

अमित शाह ने शेयर की मुलाकात की तस्वीरें

अमित शाह ने सम्राट चौधरी के साथ मुलाकात की कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्स पर लिखा- बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से आज नई दिल्ली में भेंट हुई। बिहार की जनता ने प्रचंड बहुमत से NDA सरकार बनाई है। मोदी जी-नीतीश जी के नेतृत्व में NDA सरकार सुशासन सुनिश्चित करने के साथ-साथ ‘विकसित बिहार’ के निर्माण में और शक्ति से कार्य करेगी।

ये भी पढ़ें- चौथी बार मंत्री बनने के बाद कैमूर पहुंचे जमा खान का कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजा के साथ किया स्वागत, अखिलेश यादव पर कसा तंज