कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर हाईकोर्ट परिसर में मल्टीलेवल पार्किंग और लॉयर चेंबर बनाने के मामले में गुरुवार को सुनवाई। इस दौरान कोर्ट ने अब तक काम न शुरू होने पर नाराजगी जताई। साथ ही सरकार को फटकार लगाई है। वहीं 17 दिसंबर तक निर्णय लेने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल, हाईकोर्ट परिसर में मल्टीलेवल पार्किंग और लॉयर चेंबर का 5 मई 2025 को भूमिपूजन हुआ था। छह महीने बात भी काम शुरू नहीं हुआ है। इसे लेकर एक याचिका लगाई गई है। इस मामले में गुरुवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने 17 दिसंबर तक फैसला लेने के निर्देश दिए हैं। वहीं सरकार ने जल्द काम शुरू करने की बात कही हैं। आपको बता दें कि कल शासन ने वित्त विभाग से मंजूरी न मिलने की बात की थी।

ये भी पढ़ें: CM डॉ मोहन ने वकीलों को दी सौगात: लॉयर्स चैंबर और मल्टीलेवल पार्किंग का किया भूमिपूजन, 117 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

याचिकाकर्ता के वकील दिनेश उपाध्याय ने कहा कि आज सुनवाई के दौरान एमपी सरकार की ओर से अतिरिक्त महाअधिवक्ता प्रस्तुत हुए। उन्होंने न्यायालय को बताया कि सरकार ने जो वचन दिया है, उसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। वित्त विभाग से अभी अनुमति नहीं मिली है, प्रपोजल के लिए भेज दिया गया है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वकील दिनेश कहा कि इस पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई है। मध्य प्रदेश सरकार को फटकार लगाई और 17 दिसंबर तक सभी औपचारिकता पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

याचिकाकर्ता के वकील दिनेश उपाध्याय

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H