बक्सर। जिले के डुमरांव में गुरुवार सुबह रेलवे ट्रैक के किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। शव की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और Government Railway Police (GRP) को दी।
टीम मौके पर पहुंची और आसपास का निरीक्षण शुरू कर दिया। अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जिसके कारण मामले का रहस्य और गहरा गया है।

शव से दूरी पर मिला बैग

पुलिस को घटनास्थल से कुछ दूरी पर नहर मार्ग के किनारे एक बैग, कुछ कपड़े और जूता-मोजा भी मिला है। प्रारंभिक आशंका है कि यह सामान मृत युवक का हो सकता है, हालांकि इसकी औपचारिक पुष्टि बाकी है। शव और सामान का दो अलग जगहों पर मिलना पुलिस की जांच को कई दिशा में ले जा रहा है क्या युवक किसी हादसे का शिकार हुआ या उसे मारकर यहां फेंका गया?

रेल यात्री समिति ने की सहायता

घटना की जानकारी मिलते ही रेल यात्री समिति के सदस्य राजीव रंजन सिंह भी पहुंच गए। उन्होंने रेलवे प्रशासन के साथ मिलकर युवक की पहचान में मदद करने की कोशिश की। सिंह ने कहा कि पहचान होने के बाद ही सच्चाई पूरी तरह सामने आएगी।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज

रेल प्रशासन और पुलिस दोनों का कहना है कि बिना शिनाख्त और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। फिलहाल पुलिस आसपास के इलाकों और थानों में युवक की पहचान से संबंधित जानकारी जुटा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि युवक स्थानीय निवासी था या कहीं बाहर से आया था।