Odisha Assembly Winter Session: ओडिशा विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हुआ, और पहले ही दिन सदन का माहौल बेहद खास रहा. पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत करते हुए कहा कि यह पूरे ओडिशा के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि राज्य की बेटी आज देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर पहुंची हैं. उन्होंने याद दिलाया कि राष्ट्रपति मुर्मू ने अपनी राजनीतिक यात्रा इसी विधानसभा से शुरू की थी, और आज उसी सदन में उनका सम्मान होना बेहद भावुक और गौरवपूर्ण पल है.

सत्र के इस खास आयोजन में सभी विधायक, पूर्व विधायक, वरिष्ठ अधिकारी और कई प्रमुख हस्तियाँ मौजूद रहीं. राष्ट्रपति की यात्रा को ध्यान में रखते हुए विधानसभा और राज्य प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम किए थे. दिलचस्प बात यह रही कि राष्ट्रपति के लिए विधानसभा का कमरा नंबर 11 फिर से तैयार किया गया, जहाँ वे 2000 से 2004 तक मंत्री रहते हुए बैठा करती थीं. राष्ट्रपति कुछ समय इस कमरे में बिताकर अपने पुराने दिनों को याद करेंगी.

कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति मुर्मू राजभवन में आयोजित राज्यपाल के विशेष भोज में शामिल होंगी. वह 28 नवंबर की सुबह 9:15 बजे ओडिशा से लखनऊ रवाना होंगी. उनकी यात्रा को सुरक्षित और सुचारु बनाने के लिए 200 अधिकारी और 25 प्लाटून पुलिस बल तैनात किया गया है.