राजनांदगांव। शहर के सबसे व्यस्त और भीड़भाड़ वाले मानव मंदिर चौक के पास बुधवार देर रात एक सनकी युवक ने हिस्ट्रीशीटर पर चाकू से ताबड़तोड़ वारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। अचानक हुई इस वारदात ने लोगों में भय का माहौल बना दिया। हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस ने तेजी दिखाते चंद ही मिनटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, अनूप यादव उर्फ मुण्डु यादव इलाके का हिस्ट्रीशीटर है। वहीं आरोपी मोहम्मद महफूज शेख (28 वर्ष) दोनों दोस्त है। बुधवार की शाम दोनों बिरयानी खाने के लिए गए हुए थे। वापसि में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी महफूज ने अचानक जेब से धारदार बटनदार चाकू निकाला और अनूप पर ताबड़तोड़ वार करने लगा।
बचने की कोशिश में अनूप वहाँ से भागकर मानव मंदिर चौक स्थित लक्ष्मी मेडिकल स्टोर की ओर दौड़ा। लेकिन आरोपी उसका पीछा करते हुए मेडिकल स्टोर तक जा पहुंचा और वहीं दोबारा अनूप पर अनेक वार किए। अचानक हुए इस हमले से मेडिकल स्टोर में मौजूद लोग और स्टाफ दहशत में आ गए और वहां से भाग निकले। पूरा घटनाक्रम स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
देखें VIDEO
हमले के बाद पुलिस की तत्परता, चंद मिनटों में आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में चल रही कॉम्बिंग गश्त की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल अनूप को तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल, राजनांदगांव में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रायपुर रेफर किया गया।
पीड़ित के पिता राजकुमार यादव की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 109(1) BNS और धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और तत्काल उसकी तलाश शुरू की।

थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शहर के कई इलाकों में दबिश दी और वारदात के कुछ मिनटों के भीतर ही आरोपी महफूज शेख को चिखली के शांति नगर, गली नंबर-2 से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बटनदार चाकू और एक स्कूटी भी जब्त की गई।
पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उसे गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी महफूज शेख मानसिक रुप से बिमार है और उसका इलाज नागपुर में चल रहा है। उसके खिलाफ पहले भी एक अपराध दर्ज है। वहीं पीड़ित अनूप इलाके का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ पूर्व में भी गंभीर अपराध, जिसमें हत्या के प्रयास (हाफ मर्डर) जैसे मामले दर्ज हैं।
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम के साथ उप-निरीक्षक धनीराम नारंगे, प्रआर जी. सिरील कुमार, शंभूनाथ द्विवेदी, संदीप चौहान, आरक्षक प्रयंश सिंह, श्रीनिवास राव, राम नारायण चंदेल, अविरल भगत एवं थाना स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

