अशोक कुमार, चंदौली. मुगलसराय में रोहिताश पाल हत्याकांड के मामले में जायसवाल समाज के लोगों ने विधायक रमेश जायसवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन भानु जायसवाल, मनोज जायसवाल और ओमप्रकाश जायसवाल के समर्थन में किया गया, जिन्हें इस मामले में साजिशकर्ता के रूप में जेल भेजा गया है. समाज ने आरोप लगाया कि व्यापारियों को फर्जी तरीके से फंसाया गया है. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और फर्जी मुकदमे वापस लेने की मांग की. उन्होंने यह भी कहा कि वे रोहिताश पाल के परिवार के साथ हैं और असली हत्यारों की गिरफ्तारी चाहते हैं.
प्रदर्शन के दौरान, विधायक रमेश जायसवाल मौके पर पहुंचे. उन्होंने समाज के प्रतिनिधियों के साथ एक बंद कमरे में बैठक की. जायसवाल समाज ने विधायक को एक पत्रक सौंपकर मामले में हस्तक्षेप की मांग की. इसी बीच, गलसराय जायसवाल समाज के लोग भी बड़ी संख्या में एकत्र हो गए और विधायक के आवास का घेराव किया. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) के खिलाफ नारे लगाए और कड़ी कार्रवाई की मांग की. व्यापार संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि वे जल्द ही एसपी से मुलाकात कर अपना पक्ष रखेंगे.
इसे भी पढ़ें : रोहिताश पाल हत्याकांड: दवा व्यापारियों ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, कहा- आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो
बता दें कि बीते कुछ दिनों से इस हत्याकांड को लेकर प्रदर्शन जारी है. उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहा था कि भरे बाजार में दवा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने घोषणा की कि मृत व्यापारी को न्याय दिलाने के लिए वह सोमवार को प्रदेश के डीजीपी से मिलेंगे. उनकी मुख्य मांगें हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करना, असल साजिशकर्ता का पर्दाफाश करना और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देना होंगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

