संभल. गवां रोड, खिरनी के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस दुर्घटना में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर बजरफुट से लदे रफ्तार में बेकाबू ट्रक ने एक कार को जबरदस्त टक्कर मार दी. जिसमें 6 लोगों की जान चली गई.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद सभी को जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया. मौके पर पहुंचे आलाधिकारी, घटना स्थल का मुआयना किया. ये घटना हयातनगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक ये सभी एक नामकरण समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे.

इसे भी पढ़ें : सड़क किनारे खड़े रहना भी खतरे से खाली नहीं! कार ने दो बच्चों को मारी ठोकर, हालत गंभीर, इलाज जारी

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जुट गई. पुलिस के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारी कर्मी भी मौके पर पहुंचे. इस हादसे में दो लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है.