नेपाल ने एक बार फिर भारत के साथ सीमा विवाद को हवा दे दी है. वहां के सेंट्रल बैंक ने गुरुवार को 100 रुपये का नया नोट जारी किया है. इस नोट पर नेपाल का नया मैप छपा हुआ है. इसमें कालापानी और लिपुलेख जैसे विवादित इलाकों को नेपाल का हिस्सा बताया गया है. भारत इन इलाकों को हमेशा से अपना मानता आया है. यह कदम दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट पैदा कर सकता है. नेपाल की इस हरकत से 2020 का पुराना विवाद फिर से जिंदा हो गया है. भारत ने पहले ही नेपाल के इस दावे को एकतरफा कार्रवाई बताया था. इसके बावजूद नेपाल अपनी जिद पर अड़ा हुआ है. यह कार्रवाई सीधे तौर पर भारत की संप्रभुता को चुनौती देने जैसी है. भारत सरकार ने नेपाल के इस दावे को कृत्रिम विस्तार करार दिया था. अब करेंसी नोट पर इसे छापना मामले को और गंभीर बना रहा है.
2020 वाला पुराना विवाद फिर हुआ ताजा
नेपाल राष्ट्र बैंक का यह कदम केपी शर्मा ओली सरकार के फैसले से जुड़ा है. मई 2020 में नेपाल की संसद ने एक नया मैप पास किया था. इसमें लिपुलेख और लिम्पियाधुरा को नेपाल में दिखाया गया था. भारत का कहना है कि ये इलाके उत्तराखंड के पिथौरागढ़ डिस्ट्रिक्ट का हिस्सा हैं. वहीं नेपाल इसे अपने धारचूला डिस्ट्रिक्ट का भाग बताता है. उस समय भारत ने इस बदलाव पर कड़ी आपत्ति जताई थी. भारत ने इसे ऐतिहासिक तथ्यों के खिलाफ बताया था. अब नए नोट पर उसी विवादित मैप को जगह दी गई है. यह नोट पूर्व गवर्नर महा प्रसाद अधिकारी के हस्ताक्षर के साथ आया है. इस पर जारी करने का साल 2081 बीएस यानी 2024 लिखा हुआ है.
नोट की खासियत और डिजाइन
नेपाल के इस नए नोट में कई बदलाव किए गए हैं. नोट के बाईं ओर माउंट एवरेस्ट की तस्वीर है. दाईं ओर नेपाल के राष्ट्रीय फूल रोडोडेंड्रोन का वाटरमार्क है. नोट के बैकग्राउंड में नेपाल का हल्का हरा मैप है. इसी मैप में विवादित हिस्सों को शामिल किया गया है. इसके अलावा अशोक स्तंभ भी छापा गया है. उस पर लिखा है ‘लुंबिनी, भगवान बुद्ध का जन्मस्थान’. नोट के दूसरी तरफ एक सींग वाले गैंडे की तस्वीर है. नेत्रहीनों की सुविधा के लिए इसमें एक काला बिंदु भी है. यह नोट पूरी तरह से नए डिजाइन के साथ मार्केट में उतारा गया है.
पिछली सरकार ने किया था अनुमोदन
नए नोट को पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली सरकार ने मई 2020 में संसद के अनुमोदन से कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा क्षेत्रों को शामिल करते हुए मानचित्र को अद्यतन किया था. मानचित्र को लेकर स्पष्टीकरण देते हुए NRB के प्रवक्ता ने कहा कि मानचित्र पहले से ही 100 रुपये के पुराने नोट में मौजूद है और सरकार के निर्णय के अनुसार इसे संशोधित किया गया है. नया मानचित्र केवल 100 रुपये के नोट पर है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

