दिल्ली. अगर आपको साक्षात यमराज के दर्शन हो जाएं तो आप चकरा जाएंगे. कुछ ऐसा ही मुंबई में रेलवे ट्रैक के आसपास लोगों के साथ ऐसा हो रहा है.
दरअसल पश्चिमी रेलवे ने लोगों को रेलवे ट्रैक पर न चलने के लिए जागरुक करने का अनोखा तरीका खोजा है. रेलवे ने इसके लिए बकायदा यमराज को नियुक्त किया है. जो रेलवे ट्रैक पर चलने वालों को उठाकर वापस प्लेटफार्म पर पहुंचा देता है. साक्षात यमराज को सामने देखकर लोग भी हैरान हैं.
वेस्टर्न रेलवे ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि यमराज जैसे कपड़े पहने एक शख्स रेलवे ट्रैक पार कर रहे लोगों को ऐसा करने से रोकने के लिए उन्हें उठाकर वापस प्लेटफॉर्म पर पहुंचा रहा है. रेलवे इस प्रयास के जरिए लोगों को जागरुक करने में जुटा है ताकि वे मौत से न खेलें और ट्रैक पार करने के लिए ओवरब्रिज का प्रयोग करें.