Bihar News: बिहार चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस ने हार कि समीक्षा के लिए आज दिल्ली में एक बैठक बुलाई। हालांकि बैठक में काफी हंगामा देखने को मिला। बैठक में शामिल नेताओं के बीच टिकट बेचने, फ्रेंडली फाइट से लेकर बाहरी प्रत्याशियों की बात सामने आई। इस दौरान दो नेताओं के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि गाली-गलौज और गोली मारने तक बात पहुंच गई, जिस दौरान यह हंगामा हो रहा था उस समय बैठक में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे मीटिंग में मौजूद नहीं थे।
‘बहुत बोलोगे तो गोली मार दूंगा’
मिली जानकारी के अनुसार समीक्षा बैठक के दौरान वैशाली से कांग्रेस उम्मीदवार रहे संजीत सिंह ने प्रदेश में फ्रेंडली फाइट वाली सीटों का गुद्दा उठाया। संजीव सिंह के बोलने के दौरान कुछ नेताओं ने उन्हें टोका। टोका-टोकी की बात पर संजीव सिंह गुस्सा हो गए। उन्होंने गुस्से में गली-गलौज तक की। इस दौरान उन्होंने ये तक कह दिया कि ‘बहुत बोलोगे तो गोली मार दूंगा।
क्या राजद से अलग होगी कांग्रेस?
बैठक के बाद पार्टी के सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि, कहां कमी रही इसका फीडबैक पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी को दिया गया है। वहीं, राजद से अलग होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, अलग होना है या नहीं, इसका फैसला आलाकमान करेगी। उन्होंने कहा कि, पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने सीट वाइज सभी की बातों को सुना, जहां कमी रही वहां पर सुधारात्मक कदम उठाने की बात हुई है।
गौरतलब है कि कांग्रेस बिहार में महागठबंधन का हिस्सा है। कांग्रेस ने 60 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से उसे महज 6 सीटों पर ही जीत मिली थी।
ये भी पढ़ें- बिहार में एक सीट जीतने वाली बसपा को लगा बड़ा झटका, दिग्गज नेता ने पद और पार्टी से दिया इस्तीफा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

