रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर में पुलिस महानिदेशकों-महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन के 60वें संस्करण में भाग लेंगे. 29 से 30 नवंबर तक भारतीय प्रबंधन संस्थान, रायपुर में आयोजित सम्मेलन का उद्देश्य अब तक प्रमुख पुलिस चुनौतियों से निपटने में हुई प्रगति की समीक्षा करना और ‘विकसित भारत’ के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के अनुरूप ‘सुरक्षित भारत’ के निर्माण के लिए एक दूरदर्शी रोडमैप की रूपरेखा तैयार करना है.
रायपुर। साय सरकार ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। 13 आईएएस अफसरों की नई पदस्थापना आदेश जारी किया गया है। आदेश के मुताबिक, आईएएस शिखा राजपूत तिवारी को छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
गरियाबंद। अमलीपदर थाना क्षेत्र के खरीपथरा गांव में आज सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। बच्चे का शव घर से लगभग 100 मीटर दूर स्थित एक पेड़ पर फंदे से लटकता हुआ मिला। यह दृश्य देखकर परिजनों और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
कोरबा. नगर के चौराहे पर उस वक्त लोग हैरान रह गए, जब ऑटो से उतरी एक महिला ने अचानक अपने कपड़े उतारकर हंगामा शुरू कर दिया। वह लोगों को गालियां भी देती रही। महिला का बच्चा भी वहीं खड़ा था, जिससे लोग और भी बेचैन नजर आए। यह मामला कोरबा कोतवाली थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर का बताया जा रहा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडया पर वायरल भी हो रहा है। हालांकि पुलिस तक कोई शिकायत नहीं पहुंची है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें –
IAS Transfer : छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल, 13 IAS अधिकारियों की नई पोस्टिंग, देखें आदेश…
30 नवंबर को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान, माओवादी संगठन ने जारी किया प्रेस नोट, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
CG Accident News : 6 अलग-अलग हादसों में 3 लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

