कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में निर्मित कई महत्वपूर्ण न्यायिक भवनों का वर्चुअल उद्घाटन किया गया। इनमें जिला सीधी, तहसील बंडा जिला सागर और जिला मंडला में नवनिर्मित आवासीय परिसर, तहसील चौरई जिला छिंदवाड़ा में अतिरिक्त न्यायालय कक्ष, जिला नर्मदापुरम में परिवार न्यायालय भवन और तहसील मनावर जिला धार में नवनिर्मित न्यायालय भवन शामिल हैं।
कार्यक्रम मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों में न्यायमूर्ति विवेक रूसिया (प्रशासनिक न्यायाधीश), न्यायमूर्ति विवेक कुमार सिंह (पोर्टफोलियो न्यायाधीश, जिला सीधी), न्यायमूर्ति विशाल धगट (पोर्टफोलियो न्यायाधीश, जिला छिंदवाड़ा भी सहभागिता की। उद्घाटन संबोधन में मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा ने संबंधित करते हुए कहा कि, नवीन न्यायालय परिसर व अतिरिक्त न्यायालय कक्ष आधुनिक व कार्यकुशल वातावरण उपलब्ध कराने की दृष्टि से तैयार किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ये संरचनाएं न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं और कर्मचारियों के लिए बेहतर कार्य परिवेश सुनिश्चित करते हुए न्याय वितरण की गति और गुणवत्ता में वृद्धि करेंगी।
ये भी पढ़ें: SIR में अशोकनगर ने दिखाया दम: शत प्रतिशत हुआ डिजिटलाइजेशन का काम, दूसरे और तीसरे नंबर पर ये जिला
माननीय मुख्य न्यायाधीश ने यह भी उल्लेख किया कि नवनिर्मित आवासीय परिसर न्यायिक अधिकारियों को सुरक्षित, सुखद व सुविधायुक्त आवास प्रदान करेंगे, जो न्यायिक सेवा की गरिमा और कार्यक्षमता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। लगभग 32 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से तैयार किए गए इन निर्माण कार्यों को राज्य सरकार के सक्रिय सहयोग व उच्च न्यायालय के सतत प्रयासों से समयबद्ध रूप से पूर्ण किया गया।
ये भी पढ़ें: श्योपुर समेत 6 जिलों के किसानों को सौगात: सीएम डॉ मोहन ने अन्नदाताओं के खातो में ट्रांसफर किए 238 करोड़, राहुल गांधी-जीतू पटवारी पर निशाना भी साधा
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल धरमिंदर सिंह ने सभी हितधारकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ये नवनिर्मित संरचनाएं प्रदेश की न्यायिक व्यवस्था को और अधिक सक्षम, पारदर्शी और सुचारू बनाने में सहायक सिद्ध होंगी। इस कार्यक्रम का संचालन संगीता यादव रजिस्ट्रार परीक्षा की ओर से किया गया और आभार प्रदर्शन रजिस्ट्रार (कार्य एवं अधोसंरचना) युगल रघुवंशी ने प्रस्तुत किया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

