आगरा. एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां डीजे बंद करने के लिए कहना एक परिवार को महंगा पड़ गया. इसका नतीजा ये रहा कि पड़ोसियों ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की. घटना के बाद पीड़ित परिवार के लोगों ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात पुलिस कह रही है.
इसे भी पढ़ें- चिता, कफन और साजिश की बूः प्लास्टिक के पुतले का अंतिम संस्कार करने पहुंचे 2 युवक, जानिए फिर कैसे प्लान पर फिरा पानी
बता दें कि पूरा मामला थाना शाहगंज के अर्जुन नगर का है. जहां जगवीर सिंह का परिवार रहता है. जगवीर सिंह ने बीमारी का हवाला देकर तेज आवाज में डीजे बजा रहे पड़ोसियों को बंद करने के लिए कहा, लेकिन पड़ोसियों ने एक न सुनी. इसके बाद जगवीर ने जब पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो डीजे की आवाज कम कर दिया. जिसके बाद जगवीर सिंह घर लौट गए.
इसे भी पढ़ें- जमीन खा गई या आसमान निगल गया..! मेडिकल कॉलेज के SNCU वार्ड से नवजात गायब, अस्पताल प्रशासन मौन, जिम्मेदार कब करेंगे कार्रवाई?
हालांकि, बात यहीं खत्म नहीं हुई. डीजे बंद कराने के दूसरे दिन पड़ोसी जगवीर सिंह के घर लाठी-डंडे के साथ पहुंचे. इस दौरान तीन युवकों ने महिलाओं की पिटाई की. जगवीर ने लाख बचाने की कोशिश की, लेकिन बदमाश नहीं रुके. महिलाओं की पिटाई करने के बाद तीनों मौके से फरार हो गए. घटना की शिकायत पुलिस से की गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

