राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। डॉ. मोहन यादव सरकार के दो साल पूरे होने पर 13 दिसंबर को भोपाल में भव्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो सकते हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। 

सूत्रों के अनुसार, भोपाल के लाल परेड ग्राउंड या जंबूरी मैदान में मुख्य कार्यक्रम होगा। इसके साथ ही इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में भी बड़े स्तर पर समारोह आयोजित किए जाएंगे। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों और प्रमुख स्थानों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा, ताकि आम जनता भी इसमें जुड़ सके। 

रेप के आरोपी सलमान का शॉर्ट एनकाउंटर

रायसेन में मासूम से रेप के आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर गौहरगंज लाया जा रहा था, तभी वह पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश करने लगा। औबेदुल्लागंज क्षेत्र के जंगल में हुई इस घटना के दौरान पुलिस ने उसके पैर में गोली मारकर उसे रोक लिया। उसे घायल अवस्था में हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

फांसी की सजा की मांग को लेकर आज बिलकिसगंज रहेगा बंद  

गौहरगंज में हुई बच्ची से रेप की घटना को लेकर आज सीहोर जिले का बिलकिसगंज गांव बंद रहेगा, साथ ही सकल हिंदू समाज द्वारा रघू पेट्रोल पंप के पास से विरोध प्रदर्शन शुरू किया जाएगा और इसके बाद थाने पहुंचकर थाना प्रभारी को राज्य पाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। ज्ञापन में सलमान को गिरफ्तारी के बाद फांसी की सजा हो इसकी मांग की जाएगी। इस विरोध प्रदर्शन में सकल हिंदू समाज और बड़ी संख्या में महिलाएं और लड़की शामिल रहेंगी।   

सीएम डॉ मोहन यादव की आज की व्यस्तताएं 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सुबह 10.25 भोपाल के रविन्द्र भवन में विश्वरंग 2025- टैगोर अंतरराष्ट्रीय साहित्य एवं कला महोत्सव में शामिल होंगे। दोपहर 11.45 उज्जैन में स्थानीय कार्यक्रम में  शामिल होंगे। शाम 05.00 चंदेरी महोत्सव / चंदेरी ईको रिट्रीट एंड टेंट सिटी चंदेरी (जिला अशोकनगर) के कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से जुड़ेंगे। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H