Bastar News Update : सुकमा. फूलबगड़ी थाना क्षेत्र के गोगुंडा इलाके में नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए IED पर पैर पड़ते ही महिला आरक्षक घायल हो गई. टीम एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी. विस्फोट में आरक्षक दूर जा गिरी और हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं. मौके पर CRPF मेडिकल टीम ने इलाज कर उन्हें एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा. इलाके में अभी भी कई IED प्लांट होने की आशंका जताई गई है. सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है.

Bilaspur News Update

बस्तर ओलंपिक की तैयारियों की समीक्षा, अफसरों को जिम्मेदारी

जगदलपुर. संभागायुक्त डोमन सिंह और आईजी सुंदरराज पी ने बस्तर ओलंपिक की तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में आयोजन स्थल, सुरक्षा, आवास, भोजन, परिवहन और तकनीकी तैयारी की स्थिति का जायजा लिया गया. प्रतियोगिता में नुवा बाट के खिलाड़ियों समेत हजारों प्रतिभागियों के आने की संभावना है. अधिकारियों को व्यवस्था समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए. वहीं मेडल और ट्रॉफी की भी समीक्षा की गई. समीक्षा के बाद अफसरों ने ग्राउंड में पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया.

रावघाट–जगदलपुर रेललाइन अटकी, भूमि अधिग्रहण में गड़बड़ी का आरोप

बस्तर. 140 किमी लंबी रावघाट-जगदलपुर रेल लाइन के लिए अब तक 1025 हेक्टेयर भूमि में से सिर्फ 776.34 हेक्टेयर ही अधिग्रहित हो पाई है. मुआवजा बांटने में 175 करोड़ की कथित गड़बड़ी के आरोप लगे हैं. रेल लाइन स्वीकृत होने के बावजूद निर्माण शुरू नहीं हो पाया है. रेलवे ने इस प्रोजेक्ट के लिए 3513 करोड़ स्वीकृत किए हैं, लेकिन काम रुका पड़ा है. बस्तरवासियों को कम खर्च में रायपुर रेल यात्रा की उम्मीद अभी अधूरी है.

तीन दिन ट्रेनें किरंदुल नहीं जाएंगी

जगदलपुर. रेलवे ट्रैक पर कट एंड कवर सेगमेंट लगाने का काम होने के कारण रेलवे ने शेड्यूल में बदलाव किया है. किरंदुल पैसेंजर, हीराखंड एक्सप्रेस और राउरकेला एक्सप्रेस तीन दिनों तक कोरापुट से ही वापस लौटेंगी. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले शेड्यूल चेक करें.

बोधघाट परियोजना के खिलाफ 56 गांवों का हल्ला बोल

दंतेवाड़ा. बारसूर थाना क्षेत्र के हितालकुडुम में बोधघाट सिंचाई परियोजना के विरोध में 56 गांवों के हजारों ग्रामीण जुटे. भारतीय किसान यूनियन ने भी विरोध को समर्थन दिया और कहा कि परियोजना आदिवासी अस्तित्व पर खतरा है. ग्रामीणों ने कहा कि यह सिर्फ जमीन नहीं, बल्कि देवी-देवता, जंगल, संस्कृति और पीढ़ियों की पहचान है. सरकार का दावा है कि इससे दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा में सिंचाई और बिजली मिलेगी, लेकिन ग्रामीण विस्थापन से डरे हुए हैं. आदिवासियों ने साफ कहा—“बिजली और सिंचाई चाहिए, लेकिन हमारे घर उजाड़ कर नहीं.” आंदोलन आगे और उग्र होने की संभावना जताई जा रही है.

अबूझमाड़ में ग्रामीणों ने खुद बनाया पुल

दंतेवाड़ा. अबूझमाड़ के मंगनार-कौशलनार गांव के ग्रामीण अब सड़क और पुल का इंतजार नहीं, बल्कि समाधान खुद बना रहे हैं. बार-बार प्रशासन से मांग के बावजूद गुडरा नाले पर पुल नहीं बनने से ग्रामीणों ने लकड़ी के तनों और बिजली के टूटे खंभों से स्वयं पुल तैयार किया. यह अस्थायी पुल ग्रामीणों की लाइफलाइन बन चुका है, जिससे पैदल व बाइक से आवाजाही की जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि इस इलाके में अब नक्सली खतरा नहीं रहा, लेकिन विकास अब भी दूर है. बरसात के चार महीने यह मार्ग बंद रहता है, इस दौरान कई हादसे भी हो चुके हैं. इसी साल पानी पार करते एक ग्रामीण की मौत हो गई थी. जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि पुल निर्माण का प्रस्ताव कलेक्टर को भेजा गया है और जल्द प्रक्रिया शुरू होगी. फिलहाल ग्रामीण उम्मीद और संघर्ष के बीच अपनी जिंदगी का सफर जारी रखे हुए हैं.

एनएचएम कर्मचारियों में नाराजगी, वेतन और बहाली लंबित

जगदलपुर. एनएचएम के 16 हजार कर्मियों को दो महीने से वेतन नहीं मिला है. हड़ताल खत्म होने के बावजूद आश्वासन अधूरे हैं. कई कर्मचारी आर्थिक संकट में हैं और दिवाली भी बिना वेतन के बीती. 25 बर्खास्त कर्मचारियों की बहाली अब तक नहीं हुई. कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपकर जल्द निर्णय की मांग की है.

गांजा तस्कर गिरफ्तार, चार किलो मादक पदार्थ जब्त

जगदलपुर. नगरनार पुलिस ने धनपुंजी फारेस्ट नाका में कार्रवाई करते हुए रविंद्र बेहरा नामक युवक को गिरफ्तार किया. आरोपी से चार किलो गांजा तीन पैकेटों में बरामद हुआ. बताया जा रहा है कि आरोपी गांजा ओडिशा से लेकर आ रहा था और आगे सप्लाई करने वाला था. पुलिस आरोपी से नेटवर्क और सप्लायरों के बारे में पूछताछ कर रही है. इलाके में नशा तस्करी लगातार बढ़ रही है, जिस पर पुलिस ने निगरानी और सख्त कार्रवाई की बात कही है. यह कार्रवाई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स ड्राइव के तहत की गई है.

मेडिकल कॉलेज के पास सड़क हादसा, 12 घायल

जगदलपुर. डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के सामने तेज रफ्तार बाइक और ऑटो की भिड़ंत में बड़ा हादसा हुआ. ऑटो पलटने से उसमें सवार 12 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को मेकाज में भर्ती कराया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क पर स्ट्रीट लाइट की कमी और वाहनों की तेज रफ्तार के कारण यहां लगातार हादसे बढ़ रहे हैं. कुछ दिन पहले इसी जगह दो एमबीबीएस छात्रों की मौत हुई थी. लोगों ने इस मार्ग पर ट्रैफिक कंट्रोल, सिग्नल और सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है.

बंधा तालाब बना उपेक्षा का प्रतीक

कोंडागांव. शहर के बीचोंबीच स्थित बंधा तालाब आज उपेक्षा का प्रतीक बन चुका है. तालाब में जलकुंभी इतनी बढ़ चुकी है कि पानी दिखना भी मुश्किल हो गया है. आसपास की नालियों का गंदा पानी सीधे तालाब में गिर रहा है, जिससे दुर्गंध, प्रदूषण और जलजनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. एक समय मोटर बोट चलने वाला यह तालाब अब बेकार हो गया है. स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से तत्काल सफाई, जलकुंभी हटाने और ड्रेनेज लाइन डायवर्ट करने की मांग की है.