Bilaspur News Update : बिलासपुर. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने चार साल के बच्चे को गोद लेकर बंधक बना लिया और उसके साथ मारपीट कर यातना देने लगी। चाइल्ड लाइन केयर ने कोटा पुलिस के सहयोग से कार्यकर्ता के घर में दबिश देकर बच्चे को उसके चंगुल से छुड़ाया है। पुलिस ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बच्चे को चाइल्ड लाइन केयर के कार्यकर्ता अपने साथ ले गए।


कोटा थाना प्रभारी मीना ठाकुर ने बताया कि चाइल्ड लाइन के सुपर वाइजर तोरवा स्थित मिश्रा हास्पिटल के पास रहने वाली स्वेता पति रोहित गुप्ता की शिकायत मिली। इसके अनुसार कोटा पड़ावपारा में रहने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजकुमारी मैना पति राजकुमार ने चार साल के बच्चे रोशन को गोद लिया है, वह बच्चे को बंधक बनाकर घर का सारा काम कराती है और उसके साथ मारपीट करती है। गुरूवार को सुपर वाइजर श्रीमती गुप्ता ने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ कोटा जाकर कोटा पुलिस के सहयोग से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजकुमार भैना के घर में दबिश दी। आवाज लगाने के बाद भी महिला दरवाजा नहीं खोल रही थी। पुलिस के द्वारा दबाव बनाने पर उसने दरवाजा खोला, कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ अंदर जाकर कमरे की तलाशी ली तो रोशन रस्सी से बंधा मिला। पूछताछ में रोशन ने बताया, महिला नहीं भेजती है। पुलिस ने श्रीमती गुप्ता की रिपोर्ट पर किशार न्याय बच्चों के देखभाल 2015 की धारा 75 व बीएनएस की धारा 296, 115, 2 के तहत जुर्म दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है। बच्चा रोशन को चाइल्ड लाइन के कार्यकर्ता अपने साथ ले गए हैं।
महिला दे रही गोलमोल जवाब
थाना प्रभारी ठाकुर ने बताया, आरोपी महिला बता रही है बच्चा रोशन उसकी छोटी बहन सुनीता भैना का बेटा है। उसने दूसरी शादी कर ली है। शादी के पहले 20 नवंबर 2024 को उसने एग्रीमेंट करवाकर रोशन को गोद लिया था। बहन के संबंध में पूछने पर वह कुछ नहीं बता रही है।
अवैध रूप से खाद्य सामाग्री बेच रहे 29 वेंडर पकड़े गए
बिलासपुर। रेलवे स्टेशन पर अनाधिकृत वेंडरों का गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से वाणिज्य विभाग द्वारा औचक खानपान जांच अभियान चलाया गया। इसमें 29 अनाधिकृत वेंडरों को पकड़ा गया। उनसे नियमानुसार 80,460 रुपए का जुर्माना वसूला गया। साथ ही आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई की गई। रेलवे प्रशासन द्वारा अधिकृत वेंडरों के माध्यम से गाडियों तथा स्टेशनों में गुणवत्तायुक्त खानपान की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। स्टेशनों एवं गाडियों में यात्रियों को उपलब्ध कराई गई खानपान की गुणवत्ता को बरकरार रखने तथा उसमें लगातार सुधार हेतु ट्रेनों तथा प्रमुख स्टेशनों में अनाधिकृत वेंडरों की रोकथाम हेतु नियमित रूप से खानपान जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर अनाधिकृत वेंडरों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से मंडल वाणिज्य प्रबंधक एस. भारतीयन के नेतृत्व में वाणिज्य निरीक्षक, वाणिज्य पर्यवेक्षक व टीम द्वारा औचक खानपान जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान 29 अनाधिकृत वेंडरों को पकड़ा गया। उनसे नियमानुसार 80,460 रुपए का जुमार्ना लगाते हुए आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई की गई।
बिलासपुर-बेंगलुरु के बीच 2 दिसंबर से चलेंगी स्पेशल ट्रेन
बिलासपुर। रेलवे ने शीतकालीन के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ताकि यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध हो सके। इसी क्रम में बिलासपुर-यलहंका-बिलासपुर के मध्य 5 फेरे के लिए साप्ताहिक शीतकालीन स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन 2 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलेगी। गाड़ी संख्या 08261 बिलासपुर-यलहंका (बेंगलुरु) शीतकालीन स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से 2 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक प्रत्येक मंगलवार को रवाना होगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 08262 यलहंका (बेंगलुरु) बिलासपुर शीतकालीन स्पेशल ट्रेन यलहंका से 3 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी। इस गाड़ी का वाणिज्यिक ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनादगाँव, डोंगरगढ़ एवं गोंदिया स्टेशनों में दिया गया है। बिलासपुर-यलहंका (बेंगलुरु) शीतकालीन स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को बिलासपुर से 11 बजे रवाना होगी। जो तीसरे दिन 18.30 बजे यलहंका पहुंचेगी। इसी तरह यलहंका (बेंगलुरु) बिलासपुर शीतकालीन स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को यलहंका से 21 बजे रवाना होगी। जो तीसरे दिन 4.30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।
सप्तशती वैभव लक्ष्मी का हवन पूजन आज
बिलासपुर। श्री सप्तशती वैभव लक्ष्मी का जप 6 महीनों से हर शुक्रवार को श्री साई कृपा हॉस्पिटल सरजू बगीचा रोड तेलीपारा में चल रहा है। इसके आयोजक ने बताया कि सभी साधक एक साथ माता का आहवान करते हैं। इसके बाद माता का श्रृंगार होता है फिर एक साथ सामूहिक जप 701 मंत्रों का होता है। अंत में आरती होती है, समापन पर खीर का भोग लगाया जाता है।
माता को कमल्हास्ता भी कहा जाता है, वह कमल के आसन पर विराजमान होती है। उनके हाथों में कमल सुशोभित होती है। माता का जप सभी साधक कमलगट्टे की माला से कर रहे हैं। माता के हवन का आयोजन 28 नवंबर शुक्रवार को शाम 4 बजे किया जाएगा। यह पूर्णतः निशुल्क है, कोई जटिल नियम है मां लक्ष्मी जिनकी कृपा के बिना यज्ञ हवन नहीं होता। खानपान का वैभव नहीं होता, सुख सुविधाओं से संपन्न जीवन संभव नहीं होता। उस मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए महालक्ष्मी हवन करना होता है।
साथ मिलकर यह मंत्र आध्यात्मिक विकास, मानसिक स्पष्टता, भौतिक समृद्धि और चुंबकत्व के लिए एक संपूर्ण आह्वान बन जाता है। नियमित जप मन को शुद्ध करने, आंतरिक ऊर्जाओं को जीवन में दैवीय और सांसारिक दोनों प्रकार के आशीर्वाद प्राप्त करने में मदद करता है। महालक्ष्मी हवन करने से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है। मां लक्ष्मी एक वैष्णवी शक्ति है जिनकी कृपा के अभाव से जीवन में सभी शक्तियों का अभाव हो जाता है। महालक्ष्मी का हवन पूजा करने से सभी दुख दर्द दूर होते हैं और जीवन सुखमय होता है। श्री लक्ष्मी हवन के लाभसमृद्धि और धनः यह अनुष्ठान भौतिक संपदा और वित्तीय स्थिरता के लिए किया जाता है। यह अनुष्ठान आध्यात्मिक विकास और समग्र कल्याण में सहायता करता है इससे जीवन की बाधाओं को दूर करने में मदद मिलती है। यह संतान सुख के लिए भी किया जाता है, जिसे संतान लक्ष्मी का आशीर्वाद माना जाता है।
चोरी करने वाले 3 नाबालिग समेत पांच आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर। सरकडा पुलिस ने क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए तीन नाबालिग समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो युवक शामिल हैं, जिन्हें व्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है, जबकि नाबलिगों को किशोर व्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया। संएसपी निमितेष सिंह में ब ने बताया कि सीएमएचओ ऑफिस कैंपस में रहने वाले अमरु साहू सिक्स में रेडियोग्राफर है। 19 अक्टूबर को वे गांव गए थे। 21 अक्टूबर को लौटने पर उन्होंने देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा है और सेब-चदी के जेवर समेत अन्य कोमती सामान चोरी हो चुका है। इसी तरह कन्हैया लाल चौबे ने अपने निमर्माणाधीन मकान से मशीनरी चोरी होने की शिकायत की थी। वहीं मोहम्मद खालिद ने एसी के कापर पाइप और ट्रांसफार्मर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इन मामलों की जाच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि निर्माणाधीन मकान के पास रहने वाला सुमित सिंह ठाकुर वाइबेटर मशीन बेचने के लिए वाहक तलाश रहा है। सदेह होने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। थाने में कड़ी पूछताल के दौरान सुमित ने खुलासा किया कि उसने अपने साथी नरेंद्र ठाकुर और तीन नाबालिगों के सथ मिलकर कन्हैया लाल चौबे के निर्माणाधीन मकान में चोरी की थी। बाद में उन्होंने अमरु साहू के घर में भी चोरी को अंजाम दिया था।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

