सतीश दुबे, डबरा(ग्वालियर)। शहर के किराना व्यापारी के साथ लूट की घटना हो गई। बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश चाकुओं से व्यापारी पर वार कर करीब 5 लाख 50 हजार रुपए लूट ले गए। घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। वारदात को सुनसान इलाके में अंजाम दिया गया।

रेप के आरोपी निलंबित तहसीलदार को राहत: हाईकोर्ट ने याचिका स्वीकार कर FIR निरस्त करने का दिया आदेश

रेकी कर पूरी घटना को अंजाम दिया

दरअसल पवन श्रीवास्तव अपने पिता महेश श्रीवास्तव के साथ 9 बजे करीब चिनौर रोड स्थित किराना दुकान को बंद कर अपने घर गोपाल बाग सिटी जा रहे थे, तभी आरोपियों ने रेकी कर पूरी घटना को अंजाम दिया। इस दौरान कॉलोनी के गेट पर खड़े गार्ड ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो उसकी आंखों में धूल फेंककर बदमाश भाग खड़े हुए।

हाथों से बैग छीनकर भाग गए

फरियादी पवन श्रीवास्तव ने बताया कि मैं और मेरा बेटा दोनों स्कूटी से घर जा रहे थे। मेरे हाथ में रुपयों से भरा बैग था जिसमें 75 हजार रुपए प्लॉट बेचने पर के एग्रीमेंट के मिले थे। साथ ही बाकी रकम दुकान की थी। जैसे ही हम गोपाल बाग सिटी के गेट पर पहुंचे जहां अंधेरा था सभी तीन नकाबपोश बदमाश आए और मुझ पर वार किया और हाथों से बैग छीनकर ले गए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H