NSE India Update: शेयर बाजार ने शुक्रवार की सुबह ऐसी चाल चली कि ब्रोकरेज डेस्क से लेकर छोटे निवेशकों तक हर कोई चौकन्ना हो गया. शुरुआती घंटे में सेंसेक्स धीरे-धीरे चढ़ता हुआ +203.52 (0.24%) अंकों की मजबूती के साथ 85,923.91 के पार निकल गया. निफ्टी भी अपनी गति कायम रखते हुए करीब +54.95 (0.21%) अंकों की हल्की बढ़त पर कारोबार करता दिखा.

मार्केट का मूड शुरुआत में शांत जरूर था, लेकिन सेक्टरों की चाल अलग तस्वीर पेश कर रही थी. ऑटो और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी कुछ कमजोर रही, जबकि रियल्टी कंपनियों के स्टॉक्स में अचानक गर्माहट बढ़ने लगी. दूसरी ओर, ऑयल एंड गैस के बड़े शेयरों में निवेशकों ने थोड़ा पीछे हटना बेहतर समझा.

Also Read This: आखिर Paytm ने उठाया कौन-सा कदम? RBI के बड़े फैसले के बाद मार्केट में हलचल, शेयर चढ़ा 2% …

NSE India Update
NSE India Update

इससे ठीक एक दिन पहले बाजार ने जो रफ्तार पकड़ी थी, उसने लंबे समय बाद रिकॉर्ड बुक को फिर से धूल झाड़ने पर मजबूर कर दिया था. 14 महीनों बाद निफ्टी ने 26,310 और सेंसेक्स ने 86,055 का स्तर छूकर खुद को नए शिखर पर खड़ा किया. इससे पहले 27 सितंबर 2024 का रिकॉर्ड सबसे ऊपर था, जो अब पीछे छूटता दिख रहा है.

बाहरी संकेतों की बात करें तो तस्वीर साफ नहीं है. एशियाई बाजारों में दबाव दिखा, कोरिया का कोस्पी करीब 1.18% टूटकर फिसला, जापान का निक्केई मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग भी मंदी की हवा में बहता दिखा.

Also Read This: Nifty ने निवेशकों की झोली बरसाए 96 हजार करोड़, 7 महीने बाद हाई पर है इंडेक्स रिकॉर्ड, जानिए निफ्टी के रहस्य ?

इस बीच, US मार्केट पूरी तरह साइलेंट मोड पर थे. थैंक्सगिविंग की छुट्टी की वजह से वॉल स्ट्रीट पर ट्रेडिंग नहीं हुई. बाजार आमतौर पर नवंबर के चौथे गुरुवार को बंद रहते हैं. इसकी वजह से ग्लोबल ट्रिगर्स की कमी का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा.

निवेशकों की चाल पर नज़र डालें तो दिलचस्प तस्वीर दिखती है. विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 27 नवंबर को लगभग ₹1,255 करोड़ की बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने इसके उलट ₹3,940 करोड़ से ज्यादा की खरीदारी कर बाजार को सहारा देने की कोशिश की.

Also Read This: Whirlpool के शेयर में भूचाल : ब्लॉक डील के बाद 12% गिरावट, सकते में निवेशक, जानिए क्यों जमीन पर आया स्टॉक ?

यही वजह है कि नवंबर महीने में जहां एफआईआई लगभग ₹13,700 करोड़ की निकासी कर चुके हैं, वहीं डीआईआई ने करीब ₹73,000 करोड़ निवेश कर गिरावट को थाम लिया है.

Share Market Update. पिछले सत्र की बात करें तो सेंसेक्स 110 अंकों की मजबूती के साथ 85,720 पर बंद हुआ था. निफ्टी भी मुश्किल से 10 अंक ऊपर 26,215 पर टिक पाया था. उस दिन मार्केट की नब्ज़ ऑटो, फाइनेंस और बैंकिंग स्टॉक्स के पास थी, लेकिन आईटी और रियल्टी सेक्टर ने दबाव बनाया था.

Also Read This: भारतीय शेयर बाजार ने कैसे रचा इतिहास? खरीदारी से बाजार का जोश हाई, जानिए किन वजहों से झूम उठा मार्केट …