मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में लोकायुक्त सागर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली थाने में पदस्थ आरक्षक पंकज यादव को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। कार्रवाई रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। रिश्वत लेने के बाद आरोपी मौके से भाग गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

एससी एसटी में दर्ज केस का मामला

दरअसल लोकायुक्त टीम प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि टीकमगढ़ के अंकित तिवारी ने शिकायत की थी उसके ऊपर एससी एसटी का मामला दर्ज हुआ है। कोतवाली पुलिस द्वारा ₹20 हजार रिश्वत की मांग की गई। उसने 8 हजार पहले दे दिए थे और शेष रकम 12 हजार देने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने पहुंचा। आरोपी 12000 देने पहुंचा तो आरक्षक पंकज यादव ने रिश्वत ले ली।

किराना व्यापारी से लूट की वारदातः बाइक सवार 3 नकाबपोश बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, लुटेरे CCTV में कैद

भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज

इस समय लोकायुक्त टीम ने उसको दबोचा लिया लेकिन वह मौके से फरार हो गया लोकायुक्त की टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गया लोकायुक्त की टीम ने आरक्षक पंकज यादव की कार को जप्त किया है और उसकी जैकेट भी उतर गई,जिसमें रिश्वत के पैसे जप्त किए गए हैं इसके साथ ही आरक्षक और प्रभारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया उन्होंने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है,जो भी तत्व निकल के आएंगे बतालाया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H