दिल्ली. ऐतिहासिक राम मंदिर बाबरी मस्जिद विवाद पर फैसला सुनाने के लिए चीफ जस्टिस आफ इंडिया रंजन गोगोई सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. कोर्ट के बाहर पैरा मिलिट्री फोर्सेस के हजारों जवान तैनात कर दिये गए हैं.
माहौल की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने ऐहतियातन दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी है. सुप्रीम कोर्ट को किले में तब्दील कर दिया गया है. जजों की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है. दिल्ली सरकार ने भी सभी स्कूलों को 12 तारीख तक बंद रखने का आदेश दे दिया है.
माना जा रहा है कि कुछ मिनटों बाद ही देश की सर्वोच्च अदालत इस मामले पर अपना फैसला सुना देगी. पूरे देश की नजरें इस फैसले पर टिकी हैं. फैसला सुनाने वाले जजों में ज्यादातर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं.