सुप्रिया पांडेय, रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज से शुरू होने वाले डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस को लेकर कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहली बार डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस आयोजित किया जा रहा है. पीएम मोदी, गृह मंत्री शाह लगातार छत्तीसगढ़ को अपनी प्राथमिकता में रख रहे हैं. छत्तीसगढ़ अपना रजत जयंती वर्ष भी मना रहा है. 50 वर्षों से छत्तीसगढ़ नक्सलवाद का दंश झेल रहा है. अब हम नक्सलवाद से मुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. इस परिपेक्ष्य यह कॉन्फ्रेंस इस बात को मजबूती दे रही है. (DGP-IG कॉन्फ्रेंस को लेकर मंत्री केदार का बयान)
इसे भी पढ़ें : बिलासपुर रेलवे स्टेशन में RPF को नजर नहीं आते अवैध वेंडर्स, कमर्शियल टीम ने 29 को पकड़ा


छत्तीसगढ़ ने हर दृष्टि से अपने आप को किया तैयार : मंंत्री केदार
मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ अब छोटे राज्यो में नही रह गया है. छत्तीसगढ़ अब विकसित राज्य है. देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री 3 दिनों के छत्तीसगढ़ दौरे पर है. इससे छत्तीसगढ़ ने साबित किया है कि अब हर दृष्टि से हमने अपने आपको तैयार कर लिया है.
हमारा शीर्ष नेतृत्व का बड़ा योगदान : मंत्री केदार
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल पर मंत्री केदार कश्यप ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास में कोई विषय नही है. मुख्यमंत्री ने नक्सलवाद पर काम किया है. नक्सलियों को न्यूट्रिलाइज करवाया है. कई क्षेत्रों को नक्सल मुक्त करने के निर्देश दिए गए है, जिसकी वजह से जवानों का हौसला बढ़ा है. अब जवान उन क्षेत्रों में जाकर कार्रवाई कर रहे है. यह बताता है कि हमारा शीर्ष नेतृत्व का बड़ा योगदान है.
अब आगे देखिए क्या-क्या होता है : मंत्री केदार
कांग्रेस नेताओं में विवाद और कर्नाटक के सियासी हालातों पर केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेता अपने ही नेताओ को डोमिनेट करते हैं फिर चाहे कर्नाटक की बात हो या छत्तीसगढ़ की. इससे पता चलता है कि कांग्रेस में किस तरह से गुटबाजी हो रही है. अब यह गुटबाजी चरम पर है. अब आगे आगे देखिए क्या या होता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

