हेमंत शर्मा, इंदौर। बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में गुरुवार को एक बार फिर अहम गवाही हुई। राजा रघुवंशी की निर्मम हत्या के मामले में उनके भाई विपिन रघुवंशी दूसरे दिन भी शिलांग (मेघालय) की विशेष कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए। विपिन रघुवंशी ने वीसी के माध्यम से मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को स्पष्ट रूप से पहचान लिया।

READ MORE: 7 दिन की फरारी… चाय की दुकान पर गिरफ्तारी और फिर हाफ एनकाउंटर, जानें रायसेन में 6 साल की मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले इनामी आरोपी सलमान की पूरी कहानी      

 इसके अलावा मामले के अन्य चार आरोपियों – राज कुशवाह, कशिश कुशवाह, अंकित रघुवंशी और एक अन्य को भी अलग-अलग जेलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। गुरुवार को विपिन की गवाही पूरी हुई। अब शुक्रवार यानी आज कोर्ट में विपिन रघुवंशी से बचाव पक्ष के वकीलों द्वारा क्रॉस परीक्षा की जाएगी। इस क्रॉस के बाद ही कोर्ट तय करेगा कि विपिन की गवाही पर कितना भरोसा किया जा सकता है।

READ MORE: सेक्स रैकेट के शक में मकान पर छापा: मकान मालिक सहित दो युवक गिरफ्तार, पूछताछ के बाद पुलिस ने कॉलेज की दो छात्राओं को समझाइश देकर छोड़ा  

बता दें कि सोनम रघुवंशी समेत सभी पांचों आरोपी अभी अलग-अलग जेलों में बंद हैं और सुरक्षा कारणों से उन्हें शारीरिक रूप से शिलांग कोर्ट नहीं लाया जा रहा है। पूरी कार्यवाही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही हो रही है। केस की अगली सुनवाई आज शुक्रवार को ही है, जिसमें क्रॉस परीक्षा के बाद कोर्ट अगली तारीख दे सकता है।

मृतक राजा रघुवंशी, जिन्होंने 11 मई 2025 को सोनम से शादी की थी, 23 मई को मेघालय में अपने हनीमून के दौरान लापता हो गए थे। उनका क्षत-विक्षत शव 2 जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में एक गहरी खाई में मिला था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H