देहरादून. एलयूसीसी के 500 करोड़ के घोटाले मामले में सीबीआई और एसीबी ने 46 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत की प्रतिक्रिया सामने आई है. हरीश रावत ने मांग की है कि जिन लोगों ने पैसे लगाए हैं उनके लिए एक पैकेज तैयार करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- Uttrakhand news: सुरेश राठौड़ ने अभिनेत्री उर्मिला सनावर के आरोपों को किया खारिज, कहा- रविदास महापीठ को तोड़ने की गहरी साजिश
हरीश रावत ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, LUCC के महाघोटाले में सीबीआई ने 46 लोगों पर केस दर्ज किया. प्रश्न राज्य सरकार से है जो हजारों लोग इस घोटाले में अपना पैसा फंसा चुके हैं, जिनकी पारिवारिक जिंदगी तबाह हो रही है उनको बचाने के लिए राज्य सरकार की कोई योजना तो होनी चाहिए ना? अच्छा हो कि राज्य सरकार इन परिवारों को पुन: व्यवस्थित करने के लिए एक पैकेज तैयार करे और उसे क्रियान्वित करे.
इसे भी पढ़ें- राज्य सरकार को सद्बुद्धि आए और… गन्ने के रेट को लेकर हरीश रावत ने शासन को घेरा, किसानों को लेकर कह दी बड़ी बात
दरअसल, एलयूसीसी घोटाले मामले में देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल समते 18 जगहों पर एलयूसीसी के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज है. इस मामले में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के बाद कोर्ट ने सीबीआई को केस दर्ज करने का आदेश दिया था. जिसके बाद सीबीआई ने केस दर्ज किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

