कर्ज से चाहिए मुक्ति तो महादेव इस मंदिर के करे दर्शन, हर कामना होगी पूरी

ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर को आर्थिक संकट और कर्ज से मुक्ति के लिए पवित्र धाम माना जाता है.

मान्यता है कि, जो भक्त यहां आकर सिर झुकाते हैं, महादेव उनके कष्ट दूर करते हैं.

उज्जैन में स्थित ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर भगवान शिव को समर्पित है.

यहां भक्त आते हैं और विशेष पूजा अराधना व उपाय भी करते है. खासकर कर्ज मुक्ति की महिमा के लिए यह मंदिर बहुत प्रसिद्ध है.

वृटवृक्ष के तने में स्थित ऋणमुक्तेश्वर मंदिर का संबंध त्रेयायुग से भी जुड़ा है.

यह मंदिर शिप्रा नदी के शांत तट पर वाल्मीकि धाम क्षेत्र में स्थित है और यहां सिर्फ भगवान शिव ही नहीं बल्कि पूरे शिव परिवार की पूजा होती है.

ऋणमुक्तेश्वर मंदिर में शनिवार और मंगलवार के दिन विशेष पूजा होती है, जिसे पीली पूजा कहा जाता है.

आर्थिक संकट या कर्ज से छुटकारा पाने के लिए भक्त चने की दाल, हल्दी, पीले फूल, गुड़ आदि को पीले रंग के बांधकर शिवलिंग पर अर्पित करते हैं..

Kiara-Sidharth Baby Girl: कियारा-सिद्धार्थ ने रिवील किया बेटी का नाम, जानिए मतलब