अररिया। जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र की एक विवाहित महिला ने नरपतगंज के पलासी गांव निवासी मोहम्मद आलम आजाद सहित आठ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का दावा है कि उसके पति के दोस्त आलम ने विश्वास का फायदा उठाते हुए उसे झांसे में लिया जबरन घर से बाहर ले गया और करीब एक महीने तक अलग-अलग जगहों पर बंधक बनाकर रखा।
जबरदस्ती की गई
महिला का आरोप है कि एक दिन आलम ने फोन कर कहा कि उसके पति ने उसे बुलाया है। भरोसा करके वह घर से निकली, लेकिन रास्ते में आलम उसे जबरन कार में बैठाकर सुपौल जिले के भीमपुर गांव ले गया। महिला का कहना है कि वहां उसे दो दिनों तक जबरन रोका गया और उसके साथ जबरदस्ती की गई।
मारपीट की गई
उसका कहना है कि पढ़ी-लिखी नहीं होने का फायदा उठाते हुए आलम ने एक कागज पर उससे हस्ताक्षर करवा लिए। बाद में ग्रामीणों ने बताया कि उस कागज में लिखा था कि वह तीन महीने तक उसके साथ रहने को तैयार है। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई।
बच्चों को नुकसान पहुंचाया जाएगा
महिला ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी की पत्नी भी इस पूरी घटना में शामिल थी। उसके अनुसार, जब वह विरोध करती थी, तो आरोपी और उसकी पत्नी दबाव बनाते थे और धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने की कोशिश करते थे। महिला ने कहा कि उसे कई बार धमकाया गया कि अगर उसने बात नहीं मानी तो उसके पति और बच्चों को नुकसान पहुंचाया जाएगा।
दो बार दिल्ली भी ले गया
पीड़िता का कहना है कि आलम उसे दो बार दिल्ली भी ले गया, जहां भी उसे बंद कमरे में रखकर जबरदस्ती करता रहा। किसी तरह मौका मिलने पर पीड़िता वहां से निकलकर अपने घर लौटी और फिर गुरुवार को अररिया व्यवहार न्यायालय में मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

