प्रतीक चौहान. 25 नवंबर को लल्लूराम डॉट कॉम ने एक खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसमें लल्लूराम ने बताया था कि बिलासपुर रेल मंडल में लंबे समय से पदस्थ बाबू इम्प्रेस्ट और टीए-डीए का बिल पास करने वाले बाबू डीएससी दफ्तर में खुलेआम स्टॉफ से पैसों और शराब की डिमांड करते है. ये खबर लल्लूराम डॉट कॉम ने बिलासपुर रेल मंडल के विभिन्न आरपीएफ पोस्टों में मौजूद सूत्रों से बातचीत के बाद प्रकाशित की थी, अब इस मामले में आरपीएफ ने कार्रवाई की है.

सूत्रों के मुताबिक आरपीएफ ने एक बिल क्लर्क को दूसरे सेक्शन में भेज दिया गया है, सूत्र बताते है कि ये विभाग की अधूरी कार्रवाई है. इम्प्रेस्ट पास करने के नाम पर जो बाबू खुलेआम पैसे मांगता है और स्टॉफ को ये कहता है कि मेरी ऊपर तक सेटिंग है और मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता… उसे एक बार फिर अभयदान मिल गया और उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. ये उच्च अधिकारियों का बेहद खास स्टॉफ बताया जा रहा है.
रायपुर का किस्सा भूल गए अधिकारी ?
सूत्र बताते है कि रायपुर रेल मंडल में भी एक बाबू लंबे समय से यहां पदस्थ रहा और खूब मलाई काटी… लेकिन जब यहां से उसका ट्रांसफर किया गया तो उसने तमाम डाटा सिस्टम से गायब कर दिया और उसके जाने के बाद सारे डेटा करप्ट बताया गया. संभवतः ये भी एक कारण बताया जा रहा है कि उक्त बाबू के खिलाफ थोड़े वक्त के बाद कार्रवाई हो, जिससे बिलासपुर रेल मंडल का काम प्रभावित न हो. हालांकि इस कार्ऱवाई के संबंध में आरपीएफ के तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन लल्लूराम डॉट कॉम के बिलासपुर आरपीएफ कमांडेंट ऑफिस सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है.
ये थी लल्लूराम डॉट कॉम का वो पूरा खुलासा…
RPF Latest News: प्रतीक चौहान. रायपुर. डीजी कांफ्रेंस में शामिल होने बड़ी संख्या में हर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचने वाले है. इस कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए आरपीएफ की डीजी सोनाली मिश्रा भी रायपुर (पूरी खबर इस लिंक में)

