दिल्ली पुलिस(Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने कनाडा में स्थित कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के ‘कैप्स कैफ़े’ पर फायरिंग करवाने के मुख्य साज़िशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान बंधु मान सिंह सेखों के रूप में हुई है, जो गोल्डी ढिल्लों गैंग का भारत-कनाडा बेस्ड हैंडलर बताया जा रहा है। सेखों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से हाई-एंड PX-3 (मेड इन चाइना) पिस्टल और आठ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

तीन बार हुई फायरिंग

कनाडा के सरे इलाके में इस साल जुलाई में शुरू हुए कपिल शर्मा के ‘कैप्स कैफ़े’ को कई बार निशाना बनाया गया। पहली फायरिंग 10 जुलाई को हुई थी, जिसके बाद 7 अगस्त और 16 अक्टूबर को दो और हमले हुए। गनीमत रही कि तीनों घटनाओं में कोई घायल नहीं हुआ। बुधवार को मुंबई में कपिल शर्मा ने कहा था कि उनके कैफ़े पर हुई इन फायरिंग घटनाओं ने कनाडा में अधिकारियों को ऐसे हमलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए मजबूर किया है।

शर्मा ने कहा, “मुझे लगता है कि वहाँ के नियम और पुलिस के पास ऐसी घटनाओं को नियंत्रित करने की पर्याप्त क्षमता नहीं है। लेकिन जब हमारे साथ घटना हुई, तो मामला संघीय सरकार तक पहुँचा और कनाडा की संसद में भी इस पर चर्चा की गई।” उन्होंने आगे बताया कि हर गोलीबारी की घटना के बाद उनके कैफ़े में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई। शर्मा ने कहा, “अगर भगवान मेरे साथ हैं, तो सब ठीक है।” उनके अनुसार, हमलों के बाद कई लोगों ने उनसे संपर्क कर सहयोग और समर्थन जताया।

उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि भगवान जो भी करते हैं, उसके पीछे की कहानी हमें तुरंत समझ नहीं आती। मुझे वहाँ से बहुत सारे लोगों के कॉल आए, जिन्होंने बताया कि क्षेत्र में पहले से बहुत कुछ हो रहा था, लेकिन मेरे कैफ़े में हुई गोलीबारी के बाद यह मामला खबर बन गया और अब कानून–व्यवस्था को सुधारने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।” कपिल शर्मा ने यह भी कहा कि उन्होंने मुंबई या देश के किसी भी हिस्से में कभी असुरक्षित महसूस नहीं किया। उनके शब्दों में, “मुंबई जैसा कोई दूसरा शहर नहीं है।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक