इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर आरटीओ कार्यालय में स्टिंग ऑपरेशन करने पहुंची मीडिया टीम पर हमला हो गया। न्यूज 24 एमपी-सीजी और लल्लूराम डॉट कॉम के संवाददाता हेमंत शर्मा और कैमरामैन राजा के साथ मारपीट की गई। इस घटना को लेकर सभी पत्रकार एकजुट हुए और बड़ी संख्या में थाने पहुंचे। वहीं भोपाल के पत्रकारों और इंदौर प्रेस क्लब ने प्रशासन को चेतावनी दी है। रिपोर्टर और कैमरामैन पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम दिया है। आरोपियों पर एफआईआर नहीं होने पर बड़े आंदोलन की बात कही है।
ये भी पढ़ें: इंदौर RTO की गुंडागर्दी का VIDEO आया सामने: न्यूज 24 एमपी-सीजी और लल्लूराम डॉट कॉम के रिपोर्टर-कैमरामैन पर हमला, 50 से ज्यादा लोगों ने की मारपीट
दरअसल, इंदौर RTO कार्यालय में शुक्रवार को न्यूज 24 एमपी-सीजी और लल्लूराम डॉट कॉम की टीम पर हमला किया गया। आरटीओ में मौजूद होमगार्ड और एजेंट ने संवाददाता हेमंत शर्मा और कैमरामैन पर अटैक किया। 50 से ज्यादा लोगों ने मारपीट की। जिसका वीडियो भी सामने आया है। इतना ही नहीं मोबाइल और कैमरा छीना गया और बंधक बना लिया। इस हमले में संवाददाता हेमंत शर्मा घायल हो गए। जिन्हें ज्यूपीटर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें: इंदौर RTO की दलाली दिखाने पर NEWS 24 टीम पर हमला: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने लिखा- मीडिया पर हमला सीधा लोकतंत्र पर हमला, पत्रकार कलम चलाए तो भाजपा के गुंडे डंडे चलाते हैं
आपको बता दें कि आज शुक्रवार को RTO कार्यालय में चल रहे भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा होना था। जिसके कवरेज के लिए एमपी-सीजी और लल्लूराम डॉट कॉम के रिपोर्टर हेमंत शर्मा और कैमरामैन राजा पहुंचे थे। जैसे ही आरटीओ विनोद वर्मा की दलाली को एक्सपोज करने लगे तो वह बौखला गया और अन्य दलालों के साथ मिलकर मारपीट पर उतारू हो गया। इस घटना के 3 घंटे बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। भोपाल के पत्रकारों और इंदौर प्रेस क्लब ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: न्यूज 24 एमपी-सीजी और लल्लूराम डॉट कॉम की टीम पर हमला: RTO कार्यालय में रिपोर्टर से मारपीट, कैमरा भी तोड़ा; बीते दिनों भ्रष्टाचार को किया था उजागर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

